श्री बालाजी ज्वैलर्स शोरूम में हुई करोड़ों की डकैती में शामिल एक बदमाश एनकाउंटर में ढेर, साथी बदमाश मौके से फरार
सरगर्मी से बदमाशो की तलाश कर थी पुलिस, आला अधिकारियों मौके पर पहुंचे..(देखिए वीडियो)
क्लिक उत्तराखंड:-(ब्यूरो)
हरिद्वार जिले के रानीपुर मोड के समीप स्थित श्री बालाजी ज्वैलर्स शोरूम में हुई करोड़ों रुपए के आभूषण डकैती प्रकरण में पुलिस ने देर रात एक बदमाश को एनकाउंटर में ढेर कर दिया है।
जबकि बदमाश का साथी मौके से भागने में कामयाब हो गया हैं। फरार बदमाश की धरपकड़ के लिए पुलिस जिले भर में कांबिंग कर रही है। बताया जा रहा है कि बदमाश बिना नंबर प्लेट की मोटर साइकिल से सवार होकर आ रहे थे।
जानकारी के मुताबिक श्री बालाजी ज्वैलर्स शोरूम में डकैतों ने एक सितंबर को दिन दहाड़े ज्वैलर्स शोरूम में डकैती की घटना को अंजाम देकर मौके से फरार हो गए थे। जिसको लेकर जिले भर की कई टीमें बदमाशों को पकड़ने के लिए कई राज्यों में डेरा डाले हुए थी।
लेकिन दो सप्ताह का समय बीत जाने के बाद भी बदमाश पुलिस की धरपकड़ से बाहर थे। इसी दौरान बहादराबाद पुलिस क्षेत्र में चेकिंग अभियान चलाए हुए थी।
तभी बिना नंबर प्लेट की बाइक सवार दो संदिग्धों को BHEL तिराहे पर पुलिस ने रुकने का इशारा किया तो उन्होंने चेकिंग कर पुलिस टीम के ऊपर फायर झोंक दिया।
जवाबी फायरिंग में एक बदमाश को गोली लगने से उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। जबकि उसका साथी बदमाश अंधेरे का फायदा उठाकर मौके से फरार हो गया। सूचना मिलते ही एसएसपी हरिद्वार प्रमेंद्र सिंह डोबाल, एसपी देहात एसके सिंह समेत जिले के अन्य आला अधिकारी मौके पर पहुंचे। और घटना की जानकारी जुटाई। बताया जा रहा है कि फरार बदमाश की धरपकड़ के लिए जिले की पुलिस कांबिंग कर रही है।
एसएसपी हरिद्वार प्रमेंद्र सिंह डोबाल ने बताया कि देर रात पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हो हुई थी। जिसमे एक बदमाश को गोली लग गई। घायल बदमाश ने उपचार के दौरान दम तोड़ दिया। जबकि बदमाश का साथी मौके से फरार हो गया। फरार बदमाश की धरपकड़ के लिए जिलेभर में पुलिस कांबिंग कर रही हैं।