पूर्व सभासद का पड़ोस के खाली मकान में शव मिलने से क्षेत्र में मचा हड़कंप
कल से गायब था पूर्व सभासद, परिजनों ने जताई हत्या की आंशका, पुलिस जांच में जुटी
क्लिक उत्तराखंड:-(ब्यूरो) मंगलौर कोतवाली क्षेत्र में पूर्व सभासद का शव मिलने से हड़कंप मच गया।
सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस को परिजनों ने हत्या की आंशका जाहिर की हैं। वहीं पुलिस ने शव का पंचनामा भरने के बाद पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया है।
मृतक नसीम अहमद:(फाइल फोटो)
मिली जानकारी के मुताबिक मंगलौर के बाहरी किला निवासी पूर्व सभासद नसीम अहमद रविवार सुबह करीब ग्यारह बजे से क्षेत्र से लापता हो गए थे।
लापता पूर्व सभासद की तलाश को लेकर परिजनों ने पुलिस को जानकारी देते हुए उनकी तलाश में जुटे हुए थे। लेकिन सोमवार सुबह किसी ने नसीम अहमद के परिजनों को सूचना दी कि उनका शव पड़ोस के ही एक खाली पड़े मकान के कमरे में पड़ा है। परिजन मौके पर पहुंचे और जानकारी पुलिस को दी।
बताया जा रहा है मृतक के गला और उसके कपड़े भी खून से लथपथ थे। जिसको लेकर परिजनों ने हत्या की आशंका जताई है। और साथ ही बताया जा रहा है कि पूर्व सभासद नसीम अहमद जब भी घर से कही जाते थे तो अपना वाहन साथ लेकर जाते थे। लेकिन रविवार को वह अपना वाहन घर पर छोड़कर अचानक गायब हो गए।
(फाइल फोटो)
वही घटनास्थल पर पहुंची पुलिस मामले की जानकारी में जुटी हुई हैं। इसके साथ ही शव का पंचनामा भरवाकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया है।
कार्यवाहक कोतवाली प्रभारी धर्मेंद्र राठी का कहना है कि मौत के कारणों की स्पष्ट जानकारी पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही होगी। फिलहाल शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया गया है।