सीएम धामी के बाद अब जनता विधायक ने कांवड़ियों पर की हेलीकाॅप्टर से पुष्प वर्षा
बारिश से खिले कांवड़ियों के चेहरे, दिन के उजाले में डाक कावडियो के वाहनों की जली लाइटे, आमजन को मिली गर्मी से राहत
क्लिक उत्तराखंड:-(ब्यूरो) कांवड़ यात्रा 2024 अपने अंतिम चरण पर हैं। इस समय जिले में डाक कांवड़ से हाईवे वाहनों से भरे पड़े हैं।
(फाइल फोटो)
इसी बीच मंगलवार को प्रदेश के मुखिया पुष्कर सिंह धामी ने हेलीकॉप्टर से कावडियो पर पुष्प वर्षा की थी।
जिसके बाद अक्सर सुर्खियों में रहने वाले विधायक उमेश कुमार ने आज हरिद्वार में हरकी पौड़ी पर स्नान कर रहे कांवड़ियों पर हेलीकाॅप्टर से पुष्प वर्षा की।
इसके साथ ही मंशा देवी मंदिर ,चंडी देवी मंदिर, खानपुर के जटा शंकर महादेव मंदिर, लक्सर के खाटू श्याम मंदिर व हरिद्वार के अन्य शिवालयों और नगला इमरती से लेकर हरिद्वार तक डाक कांवड़ और कांवड़ियों पर भी पुष्प वर्षा की।
गर्मी से परेशान कांवडियो के लिए आज राहत भरी खबर भी हैं। झमाझम बारिश से मौसम में तब्दीली आई हैं।
बारिश से कांवड़ियों के चेहरे खिल उठे, और साथ ही आमजन को गर्मी से राहत मिली है। झमाझम बारिश के बीच डाक कावड़िए वाहनों से गंतव्य को रवाना हो रहे।
दिन में ही घना अंधेरा छा जाने के कारण डाक कावडियो को वाहनों की लाइट ऑन करना पड़ा। वही पुलिस प्रशासन भी चप्पे चप्पे तैनात हैं।