कांवड़ यात्रा की आड़ में नशे की खेप लेकर हरिद्वार पहुंचे दो नशा तस्कर गिरफ्तार
बरेली से हरिद्वार बेचने के लिए आए थे लाखो रुपए की अवैध स्मैक, संयुक्त टीम ने दबोचा
क्लिक उत्तराखंड:-(ब्यूरो) धर्मनगरी हरिद्वार में कांवड़ यात्रा अपने चरम पर हैं। कांवड़ यात्रा को सफल बनाने के लिए पुलिस प्रशासन दिन रात मेहनत कर अपनी जिम्मेदारी के साथ ड्यूटी निभा रहे हैं।
इसके साथ ही कांवड़ यात्रा की आड़ में अवैध नशा तस्करो के खिलाफ भी पुलिस और एएनटीएफ टीमें लगातार शिकंजा कस रही हैं।
(फाइल फोटो)
इसी कड़ी में संयुक्त टीम ने बरेली से हरिद्वार नशे की खेप लेकर पहुंचे दो नशा तस्करो को गिरफ्तार किया हैं। टीम ने उनके कब्जे से 151.42 ग्राम अवैध स्मैक और अन्य सामान बरामद किया हैं।
(एसएसपी हरिद्वार प्रमेंद्र सिंह डोबाल फाइल फोटो)
हरिद्वार एसएसपी प्रमेंद्र सिंह डोबाल ने कांवड यात्रा के मद्देनजर कावंड यात्रा को सफल बनाने और कांवड़ यात्रा की आड़ में नशे का धंधा करने वाले तस्करो के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश दिए थे।
(फाइल फोटो)
इसी कड़ी में सिडकुल पुलिस और एएनटीएफ की संयुक्त टीम ने क्षेत्र के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र इंद्रलोक तिराहा के पास चेकिंग के दौरान दो नशा तस्करो को गिरफ्तार किया हैं।
पूछताछ करने पर उन्होंने अपना नाम साहिब निवासी गुल्डिया थाना मीरगंज और फईम वारसी निवासी कटघर थाना किला जिला बरेली उत्तर प्रदेश बताया। टीम ने दोनो तस्करो के कब्जे से 151.42 ग्राम अवैध स्मैक, दो मोबाइल, एक इलेक्ट्रॉनिक तराजू और एक बिना नंबर की मोटर साइकिल बरामद की हैं। पुलिस दोनो तस्करो के आपराधिक इतिहास की जानकारी में जुटी हुई हैं।
पुलिस टीम में उप निरीक्षक संदीप चौहान, अपर उप निरीक्षक संजय चौहान, हेड कांस्टेबल सुनील सैनी, कांस्टेबल अनिल कंडारी और साथ ही एएनटीएफ टीम में प्रभारी निरीक्षक नरेंद्र बिष्ट, उप निरीक्षक रणजीत तोमर, हेड कांस्टेबल राजवर्धन, मुकेश, सुनील, कांस्टेबल सतेंद्र चौधरी शामिल रहे।