“फेमस मिठाई की दुकान पर चूहे ने लूटी रसगुल्लों की दावत, वीडियो वायरल
वायरल वीडियो शहर से लेकर देहात तक सोशल मीडिया पर मचा रहा हैं धूम, खाद्य विभाग मौन, वीडियो देखिए
क्लिक उत्तराखंड:-(ब्यूरो)
“जो अपने महबूब के यादों में खो जाएँ, उसका एहसास और जज्बात मीठा-मीठा हो जाएँ” ऐसा ही मिठास से जुड़ा वीडियो शिक्षानगरी रुड़की से वायरल हुआ है।
(वायरल वीडियो से लिया गया स्क्रीन शॉर्ट फोटो)
वायरल वीडियो में एक चूहा रसगुल्लों की दावत में मशगूल होता दिखाई दे रहा है। बताया जा रहा है। कि वायरल वीडियो रुड़की की फेमस एक दुकान का हैं।
रुड़की की एक प्रतिष्ठित मिठाई की दुकान में रखे काउंटर के अंदर रसगुल्ले और मिठाई खाते हुए एक चूहे का वीडियो वायरल हो रहा है।
(वायरल वीडियो से लिया गया स्क्रीन शॉर्ट फोटो)
वीडियो में चूहा काउंटर के अंदर ऊपर नीचे छलांग लगाकर रसगुल्लों का लुप्त उठा रहा है। लेकिन कमाल की बात है कि मिठाई की दुकान में काम करने वाले कर्मचारी अपने काम जुटे हैं। इसी बीच किसी ने चूहे का वीडियो बना लिया।
जैसे जैसे वीडियो वायरल हुआ ऐसे ही फेमस दुकान से मिठाई का शौक रखने वाले ग्राहक हरकत में आ गए हैं।
(फाइल फोटो)
धीरे धीरे वीडियो शहर से लेकर देहात तक सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा हैं वायरल वीडियो पर यूजर तरह तरह के कॉमेंट्स कर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं।
(फाइल फोटो)
इसके बावजूद भी खाद्य विभाग की ओर से कोई कार्यवाही नहीं की गई है। शायद खाद्य विभाग दबाव में आकर कार्यवाही करने से बच रहा है।