प्रारंभिक जांच में हरिद्वार से नही जुड़ा हैं “धार्मिक पुस्तक की बेअदबी” का मामला, पुलिस ने वायरल करने वाले युवक के मंसूबों पर फेरा पानी
"पुलिस की अपील" सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर प्रकरण को हरिद्वार से जोड़कर वायरल करने से बचे, दी कड़ी कार्यवाही की चेतावनी
क्लिक उत्तराखंड:-(ब्यूरो) हरिद्वार पुलिस ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर वायरल धार्मिक पुस्तक की बेअदबी के मामले में दूध का दूध और पानी का पानी कर दिया है।
(फाइल फोटो)
पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए सोशल मीडिया पर चल रहे प्रकरण की का स्वत: संज्ञान लिया हैं। और प्रारंभिक जांच में पाया की मामला हरिद्वार के रुड़की से नही जुड़ा हैं। और पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।
(फाइल फोटो)
कुछ दिनो पहले एक युवक ने एक बार फिर एक भड़काऊ पोस्ट सोशल मीडिया पर साझा की है। इस बार मोहम्मद जुबैर नामक युवक ने कुरान जलाने को लेकर एक खबर साझा की जिसका हरिद्वार पुलिस ने फैक्ट चेक कर दिया।
वायरल करने वाले मोहम्मद जुबैर ने अपने पोस्ट में कुरान जलाने की बात को एकदम सही मान लिया था। और पोस्ट को हरिद्वार के रुड़की से जोड़कर वायरल कर दिया। लेकिन पुलिस ने उसके मंसूबों पर पानी फेर दिया।
पुलिस ने अपनी प्रारंभिक जांच में पाया की। EX मुस्लिम समीर पिछले करीब 3 वर्षो से हरिद्वार जिले के पाडली गुर्जर नाम स्थान पर नही रहे रहा है। और ना ही हरिद्वार में कही भी पवित्र कुरान की बेअदबाई का कोई प्रकरण हुआ है।
(फाइल फोटो)
पुलिस ने वायरल पोस्ट करने वाले मोहम्मद जुबैर की इस मंशा को ध्वस्त कर दिया। पुलिस की तहकीकात में अभी तक मामला फर्जी और झूठा है।
हरिद्वार पुलिस ने वीडियो की सच्चाई बताते हुए लिखा, “संदर्भित प्रकरण में Ex-मुस्लिम समीर पिछले लगभग 03 साल से ‘पाडली गुर्जर’ नामक स्थान में नहीं रह रहा है और न ही जनपद हरिद्वार में कहीं भी पवित्र कुरान की बेअदबी का कोई प्रकरण हुआ है।
अतः बिना जानकारी के प्रकरण को शेयर न करें अन्यथा आपके विरुद्ध वैधानिक कार्यवाही की जा सकती है।” और साथ ही पुलिस धार्मिक पोस्ट की जांच और जानकारी में जुटी हुई हैं। और पता लगाया जा रहा है कि मूल रूप से मामला कहां का हैं।