दोस्त ही निकला दोस्त का कातिल, पैसे के लेन देन को लेकर की थी दोस्त की हत्या
मात्र 130 रुपए बनी हत्या की वजह, एसएसपी ने किया घटना का खुलासा
क्लिक उत्तराखंड:-(ब्यूरो) बीते दिनों सोनाली पुल के समीप हुई हत्या का पुलिस ने खुलासा कर दिया है।
(फाइल फोटो)
पुलिस ने खुलासे में घटना में शामिल मृतक के आरोपी दोस्त साजिद को गिरफ्तार किया है। वही आरोपी इससे पहले भी एक केस में सलाखों के पीछे जा चुका है। वही इस मामले में भी पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया हैं।
रुड़की सिविल लाइंस कोतवाली में घटना का खुलासा करते हुए एसएसपी हरिद्वार परमेंद्र सिंह डोभाल ने बताया कि 4 मई को रुड़की सोलानी पुल के नीचे शव पड़ा होने की सूचना मिली थी।
(फाइल फोटो)
पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच की और शव की शिनाख्त की तो पहचान नितिन उर्फ गुड्डू निवासी अंबर तालाब के रूप में हुई। मामले में परिजनों की ओर से मुकदमा दर्ज कर टीमों का गठन किया गया।
(फाइल फोटो)
इस दौरान टीम ने घटना स्थल के आसपास लगे सीसीटीवी खंगाले। तो घटना की कड़ी से कड़ी जुड़ती चली गई। सीसीटीवी कैमरे में मृतक का दोस्त साजिद उसके साथ आता जाता दिखाई दे रहा है।
पुलिस ने आरोपी की गिरफ्तारी के प्रयास शुरु किए लेकिन वह फरार था। इसी बीच मुखबिर की सूचना पर आरोपी की गिरफ्तारी की गईं। पुलिस पूछताछ में आरोपी साजिद पुत्र अब्दुल गफ्फार निवासी इस्लामनगर ने बताया कि वह और नितिन दोनों साथ में नशा करते थे।
(फाइल फोटो)
और कुछ दिन पूर्व नितिन ने उससे 130 रुपए छीन लिए थे और फिर तलाशने पर भी नितिन उसे मिल नही रहा था। वारदात वाले दिन दोनों भांग की पत्तियां मलने के लिए सोलानी पुल के नीचे गए थे उस दिन भांग पीने के बाद साजिद ने नितिन से पैसे मांगे उसने देने से मना कर दिया जिसके बाद दोनों के बीच झगड़ा हो गया।
(फाइल फोटो)
गुस्से से भरे साजिद ने भांग काटने के चाकू से नितिन की हत्या कर दी। उसके बाद मौके से फरार हो गया था।
पुलिस ने घटना का खुलासा करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया है जहां से उसे जेल भेज दिया गया। पुलिस टीम में सीओ रुड़की नरेंद्र पंत, कोतवाली प्रभारी इंस्पेक्टर आरके सकलानी,एसएसआई अभिनव शर्मा, एसआई शशिभूषण जोशी,हेड कांस्टेबल इसरार, विपिन, नूर हसन,मन मोहन भंडारी शामिल रहे।