बम फटने से हुआ कबाड़ी की दुकान में धमाका, 8 लोग गंभीर रूप से घायल, 4 की हालत नाजुक
धमाके की आवाज सुनकर पूरा इलाका गया दहल , धमाके में एक व्यक्ति का हाथ भी उड़ा
क्लिक उत्तराखंड:- (ब्यूरो) देहरादून में कबाड़ी की दुकान में बम फटने से 8 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।
बताया जा रहा हैं कि हादसा उस वक्त हुआ जब कबाड़ी की दुकान में सैन्य मोर्टार को बार बार हथौड़े से तोड़ने का प्रयास किया जा रहा था। तभी बम फट गया। जिसमे 8 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।
जबकि 4 लोगो की हालत नाजुक बनी हुई है। वही बम फटने से एक युवक का हाथ भी धमाके में उड़ गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को एंबुलेंस की मदद से हॉस्पिटल भिजवाया। जहां पर उनका इलाज चल रहा है।
देहरादून के रायपुर थाना क्षेत्र के किद्दूवाला इलाके में कबाड़ी की दुकान में गुरुवार की दोपहर बम फट गया। बताया जा रहा है कि क्षेत्र में रमेश कुमार खडका ने एक महीने पहले ही शुभम को किराए पर दुकान दी थी। शुभम कबाड़ी का काम करता था।
(फाइल फोटो)
आज दोपहर कबाड़ी की दुकान में आर्मी एरिया से डिफ्यूज मोटर्स को बार बार हथौड़े से तोड़ने का प्रयास किया जा रहा था। तभी मोर्टार ब्लास्ट हो गया। ब्लास्ट होने से अनुज,अभि, बबलू, शिवम, समीर, योगी उर्फ योगेश, बुद्ध कुमार, रोहित निवासी देहरादून घायल हो गए। वहीं धमाके में घायल में एक व्यक्ति का हाथ उड़ गया।
मोर्टार के धमाके की आवाज सुनकर पूरा इलाका दहल गया। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया। जहां पर चार लोगों की हालत गंभीर बनी हुई है।
मोटर्स ब्लास्ट की जानकारी मिलने पर फायर बिग्रेड के साथ-साथ बम निरोधक दस्ता मौके पर पहुंचे। और टीम ने दुकान में चेकिंग अभियान चलाया। सूचना मिलते ही देहरादून एसएसपी अजय सिंह और सीएफओ ने भी मौके पर पहुंचकर घटना स्थल का जायजा लिया। फिलहाल पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई हैं। और कबाड़ी की दुकान चलाने वाले शुभम के खिलाफ सम्बन्धित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर आरोपी से पूछताछ में जुटी हुई हैं।