रुड़की में हत्या से फैली सनसनी
युवक की चाकू से गोदकर हत्या कर शव को लगाया ठिकाने, सोनाली पुल के नीचे से शव बरामद, जांच में जुटी पुलिस
क्लिक उत्तराखंड:-(एसके सिंह) रुड़की में सोनाली पुल के नीचे मिले शव से क्षेत्र में सनसनी फ़ैल गई।
(फाइल फोटो)
सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिए अस्पताल भिजवाया। वही पुलिस हर एंगल से जांच में जुटी हुई है।
(फाइल फोटो)
जानकारी के मुताबिक कोतवाली सिविल लाइन पुलिस को सूचना मिली कि पुराने सोनाली पुल के नीचे एक शव पड़ा हुआ है।
सूचना पर कोतवाल आरके सकलानी अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे। और जांच पड़ताल की। तो युवक का खून से लथपथ शव पड़ा हुआ मिला। जांच में पाया गया कि युवक की धारदार हथियार से गोदकर की गई है।
(फाइल फोटो)
वहीं शव की तलाशी लेने पर उसके पास से मिले दस्तावेजों के आधार पर उसकी शिनाख्त 25 वर्षीय गुड्डू पुत्र नरेंद्र निवासी अम्बर तलाब रुड़की के रूप में हुई।
सनसनीखेज मामला देखते हुए कोतवाल आरके सकलानी ने एसपी देहात को पूरे घटनाक्रम से अवगत कराया। सूचना मिलते ही एसपी देहात स्वपन किशोर भी मौके पर पहुंचे। और जानकारी जुटाई।
(फाइल फोटो)
पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भिजवाया। वही पुलिस हर एंगल से जांच में जुटी हुई है। और हत्या के कारणों का पता लगाने के प्रयास में जुट गई है।
(आरके सकलानी फाइल फोटो)
शव की पहचान कर ली गई है। प्रथम दृष्टया लग रहा है कि युवक की हत्या चाकू से गोदकर की गई है। फिलहाल पुलिस हर एंगल से जांच कर रही है। मामले का जल्द खुलासा कर दिया जायेगा।……. आरके सकलानी कोतवाल सिविल लाइन रुड़की