किसान की हत्या के मामले में पुलिस ने सात आरोपियों के खिलाफ संबंधित धाराओं में किया मुकदमा दर्ज
पुलिस की अलग अलग टीमें आरोपियों की तलाश में जुटी
क्लिक उत्तराखंड:-(ब्यूरो) मंगलौर कोतवाली क्षेत्र में हुई किसान की हत्या के मामले में पुलिस ने नामजद मृतक की मां की तहरीर के आधार पर सात लोगो के खिलाफ हत्या समेत अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की धर पकड़ के प्रयास में जुट गई है।
(फाइल फोटो)
गुरुकुल कुआखेड़ी निवासी मृतक की मां संगीता ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि मंगलवार की सुबह उसका पुत्र भरत राठी अपने खेत में पानी लगाकर मेरठ चला गया। तभी करीब 10 बजे अंशुल उनके घर में जबरदस्ती घुस आया।
और उसको और उसकी पुत्र वधु को गाली गलौज करने लगा। उसके बाद उसने किराएदार से नंबर लेकर उसके पुत्र को फोन पर लगातार गाली गलौज ओर धमकी देता रहा। गाली गलौज और धमकाने के कारण मेरा पुत्र अपनी सुरक्षा को देखते हुए घर आ गया। उसने बताया कि शाम करीब छः बजे के आसपास मेरे पुत्र को चुनौती देकर पास के खेत में बुला लिया।
(फाइल फोटो)
झगड़ा का अंदेशा देखते हुए मेरी पुत्रवधु, अक्षय, नरेंद्र, हरेंद्र,भी भागकर तेजी से मौके पर पहुंचे। तो देखा कि वह पहले से राजेश, धीरज, अर्पित, कुलबीर, विधु मास्टर, अंशुल, नकुल, निवासी ग्राम नारसन पहले से ही वहां पर मौजूद थे।
(फाइल फोटो)
जिन्होंने एक राय होकर मेरे पुत्र को घर को दीवार से खींचकर घसीटते हुए अपने खेत पर ले गए और मेरे पुत्र के साथ लाठी डंडे और धारदार हथियार से मारपीट करने लगे। जिसमे मेरा पुत्र गंभीर रूप से घायल हो गया।
(फाइल फोटो)
इसी दौरान विधु मास्टर ने नकुल को तमंचा देकर कहा कि इसे जान से मार दो। तभी नकुल ने मेरे पुत्र को गोली मार दी। इसी बीच बचाव करने के लिए अक्षय आया तो उन्होंने उसके साथ भी मारपीट कर दी।
(फाइल फोटो)
जिसके बाद आरोपी तमंचा लहराते हुए जान से मारने की धमकी देकर मौके से फरार हो गए। जहां पर चिकित्सको ने उसके पुत्र भरत राठी को मृतक घोषित कर दिया। पुलिस ने मृतक की मां की तहरीर के आधार पर संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है।
क्या कहते हैं एसएसपी हरिद्वार प्रमेंद्र सिंह डोबाल………..
एसएसपी हरिद्वार प्रमेन्द्र सिंह डोबाल ने बताया कि कुआखेड़ा गांव में किसान की हत्या के मामले में मृतक की माँ की तहरीर पर राजेश, धीरज, अर्पित, कुलबीर, विधु मास्टर, अंशुल, नकुल, निवासी ग्राम नारसन के खिलाफ हत्या सहित अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।