गेहूं की फसल खराब करने का विरोध करने पर किसान की गोली मारकर हत्या
जमीनी विवाद में 24 साल पहले अलग दूसरे पक्ष ने पिता की भी गोली मारकर की थी हत्या, पुलिस जांच में जुटी
क्लिक उत्तराखंड:-(ब्यूरो) मंगलौर कोतवाली क्षेत्र के नारसन कस्बा स्थित कुवाहेड़ी रोड के समीप खेत में पानी का ओवर फ्लो होने पर गेहूं की फसल खराब होनें पर विवाद हो गया।
विवाद इतना बढ़ा कि दोनो पक्षों में पहले गाली गलौज हुई, उसके बाद दोनो पक्षों में लाठी डंडे जमकर बरसे। इसी बीच किसान की गोली मारकर हत्या की गई।
देर रात एसएसपी हरिद्वार प्रमेंद्र सिंह डोबाल अधीनस्थ अधिकारियों के साथ घटना स्थल पर पहुंचे। और जल्द ही मामले का खुलासा करने के निर्देश दिए।
(मृतक का फाइल फोटो और घटनास्थल पर पहुंचे पुलिस कप्तान)
प्राप्त जानकारी के मुताबिक 35 वर्षीय भारत पुत्र ब्रजवीर अपने परिवार के साथ अपने खेतों के समीप बनाए गए घर में रहता है। वहीं पास में गांव के अन्य लोगों के भी खेत है। बताया गया है कि पड़ोस के खेत वालों ने अपने खेतों में पानी से सिंचाई की थी लेकिन पानी खेतों में ओवर फ्लो होकर भारत के खेत में आ गया जिससे उनकी फसल को नुकसान हो गया।
(फाइल फोटो)
बताया गया है भारत ने इस बात का विरोध पड़ोसियों के सामने जताया विरोध करने उक्त लोग भड़क गए और उन्होंने भारत के साथ मारपीट शुरू कर दी और उसके बाद तमंचे से उसे गोली मार दी। शोर सुनकर गांव के लोग एकत्र हो गए भारत को घायल अवस्था में सिविल अस्पताल की ले गए जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
घटना की सूचना मिलते ही एसएसपी हरिद्वार प्रमेंद्र सिंह डोबाल, एसपी देहात स्वपन किशोर पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे। और घटना स्थल का मुआयना कर जल्द से आरोपियों गिरफ्तारी की बात कही।
पिता की भी 24 साल पहले हुई थी हत्या……..
स्थानीय लोगों के मुताबिक भरत के पिता बृजवीर सिंह का भी करीब 24 वर्ष पहले क्षेत्र के ही कुछ लोगों के साथ विवाद चल रहा था। कई बार जमीन को लेकर हुए विवाद में बृजवीर की भी गोली मारकर हत्या की गई थी। बताया जा रहा है कि पिता और पुत्र से विवाद करने वाले दोनों पक्ष अलग-अलग थे।
क्या कहते हैं अधिकारी…….
एसपी देहात स्वपन किशोर ने बताया कि युवक की हत्या की गई है। जिसमे युवक को एक गोली लगी हैं। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भिजवा दिया है। और मौके पर जाकर जांच की गई है। आरोपियों की तलाश जारी है। मामले का जल्द खुलासा कर दिया जायेगा।