एसटीएफ और हरिद्वार पुलिस ने बाबा तरसेम सिंह हत्याकांड में शामिल एक बदमाश को मुठभेड़ में किया ढेर
दूसरा साथी बदमाश अंधेरा का फायदा उठाकर मौके से हुआ फरार, टीमें तलाश में जुटी
क्लिक उत्तराखंड:-(ब्यूरो) नानकमत्ता गुरुद्वारे के कार सेवा प्रमुख बाबा तरसेम सिंह की गोली मारकर हत्या करने वाले अमरजीत सिंह को उत्तराखंड एसटीएफ और हरिद्वार पुलिस ने थाना भगवानपुर क्षेत्र में मुठभेड़ में मार गिराया है।
हत्यारे का दूसरा साथी फरार हो गया है और उसकी तलाश में एसटीएफ और पुलिस जुटी हुई है। 28 मार्च की सुबह नानकमत्ता में डेरा कार सेवा प्रमुख बाबा तरसेम सिंह की बाइक सवार दो शूटरों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी।
(डीजीपी अभिनव कुमार फाइल फोटो)
उत्तराखंड के डीजीपी अभिनव कुमार ने समाचार एजेंसी एएनआई को बताया कि 28 मार्च को श्री नानकमत्ता साहिब गुरुद्वारा डेरा कार सेवा के प्रमुख बाबा तरसेम सिंह की गोली मारकर हत्या करने वाले अमरजीत सिंह को उत्तराखंड STF और हरिद्वार पुलिस ने थाना भगवानपुर क्षेत्र में मुठभेड़ में मार गिराया है।
(फाइल फोटो)
वहीं दूसरा आरोपी फरार हो गया है और उसकी तलाश में STF और पुलिस जुटी हुई है। बाबा तरसेम सिंह की हत्या को उत्तराखंड पुलिस ने चुनौती के रूप में लिया था और लगातार STF और पुलिस दोनों आरोपियों की तलाश कर रही थी।
(कप्तान प्रमेंद्र डोभाल फाइल फोटो)
हरिद्वार पुलिस कप्तान प्रमेंद्र डोभाल ने कहा कि जिले के मंगलौर थाना क्षेत्र में चुनावी समय में हो रही चेकिंग के दौरान दो मोटरसाइकिल सवार बाहर बैरिकेड क्रॉस कर रहे थे. संदिग्ध होने पर जब पुलिस ने उन्हें रोका तो वह भागने लगे।
(फाइल फोटो)
पुलिस के मुताबिक उन्होंने पुलिस पर फायरिंग की. जवाबी फायरिंग में एक व्यक्ति को गोली लग गई, जबकि दूसरा फरार हो गया. बताया जा रहा है कि यह आरोपी कलियर की तरफ भाग रहे थे. तभी लगभग देर रात यह एनकाउंटर हुआ है।
(फाइल फोटो)
एनकाउंटर के बाद पुलिस को मालूम हुआ कि मृतक अमरजीत सिंह उर्फ बिट्टू है, जो बाबा तरसेम सिंह की हत्या में शामिल था।
हरिद्वार पुलिस कप्तान प्रमेंद्र डोभाल का कहना है कि जैसे ही कार्रवाई की सूचना मिली, वैसे ही हमारी अतिरिक्त फोर्स भी मौके पर पहुंच गई थी. मैं खुद घटनास्थल पर पहुंच गया था. तब तक आरोपी को अस्पताल लाया जा चुका था।
क्या था पूरा मामला
बाबा तरसेम सिंह लंबे समय से उधमसिंह नगर के प्रसिद्ध श्री नानकमत्ता साहिब गुरुद्वारे के कार सेवा प्रमुख थे. 28 मार्च की सुबह जब बाबा तरसेम सिंह गुरुद्वारे के बाहर कुर्सी पर बैठे थे तो बाइकसवार दो बदमाशों ने उनकी गोली मारकर हत्या कर दी थी. इस घटना का सीसीटीवी भी सामने आया था. अमरजीत सिंह बाइक पर पीछे बैठा था जबकि सरबजीत सिंह बाइक चला रहा था. सरबजीत सिंह की पुलिस तलाश कर रही है।