12 नही 11 अप्रैल को हरिद्वार आयेंगे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, कार्यकताओं में भरेंगे जोश
यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के कार्यक्रम में भी किया गया फेरबदल
क्लिक उत्तराखंड:-(ब्यूरो) प्रदेश में एक बार फिर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आने की चल रही चर्चाओं पर विराम लग गया है।
(फाइल फोटो)
पहले कयास लगाए जा रहे थे कि प्रधानमंत्री मोदी 12 अप्रैल को गढ़वाल लोकसभा की तीन सीटों पर जनसभाओं को संबोधित कर सकते है। लेकिन उसमे बदलाव कर दिया गया हैं। अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उत्तराखंड की हरिद्वार लोकसभा सीट पर प्रचार करने के लिए अब 11 अप्रैल को आएंगे। उनकी चुनावी जनसभा हरिद्वार स्थित भल्ला इंटर कॉलेज में होगी।
(फाइल फोटो)
पीएम का कार्यक्रम तय होने के बाद पार्टी ने यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की 11 अप्रैल को होने वाली चुनावी जनसभाओ में तब्दीली की गई है। योगी का 11 अप्रैल को रुड़की, श्रीनगर और किच्छा में चुनावी सभाएं करने का कार्यक्रम था।
अब योगी के प्रचार कार्यक्रम में बदलाव किया जा रहा है। माना जा रहा है कि योगी या तो 10 अप्रैल को उत्तराखंड आ सकते हैं या फिर उनकी 13 या 14 अप्रैल को चुनावी सभाएं होंगी। पार्टी के प्रदेश महामंत्री आदित्य कोठारी ने पीएम की रैली तय होने की पुष्टि की है।
वही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम बाद दिग्गज स्टार प्रचारकों के आने का सिलसिला भी शुरू हो गया हैं। क्योंकि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का उत्तराखंड में दूसरा चुनावी दौरा हैं। उससे पहले पीएम मोदी ने रुद्रपुर में चुनावी रैली को संबोधित किया था और हाल में ही भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने अपने दो दिवसीय कार्यक्रम के दौरान भाजपा कार्यकर्ताओं की नब्ज टटोली थी। अन्य स्टार प्रचारक भी जल्द प्रदेश में अलग अलग जनसभाओं में ताकत झोकेंगे। लेकिन अभी उनके कार्यक्रम फाइनल होना बाकी है।