आयोग सदस्य बनने पर आदित्य राज सैनी का फूल – माला पहनाकर किया गया स्वागत
वरिष्ठ कार्यकर्ताओं के साथ कई अहम मुद्दों पर की गई चर्चा
क्लिक उत्तराखंड:-(बुरहान राजपुत) उत्तराखंड अन्य पिछड़ा वर्ग आयोग का सदस्य बनने पर आदित्य राज सैनी का कलियर विधानसभा के ज्येष्ठ और श्रेष्ठ कार्यकर्ताओं द्वारा फूल – माला पहनाकर स्वागत किया गया। इस दौरान आयोग सदस्य आदित्य राज सैनी द्वारा अभिवादन स्वीकार कर कार्यकर्ताओ के साथ कई मुद्दों पर चर्चा की।
उत्तराखंड अन्य पिछड़ा वर्ग आयोग के सदस्य आदित्य राज सैनी ने बताया कि कलियर विधानसभा क्षेत्र के बाजूहेड़ी गांव में संजय सैनी के आवास पर स्वागत समारोह का आयोजन किया गया।
जिसमे समाज के लोगो द्वारा फूल मालाओं के साथ स्वागत किया गया। और साथ ही इस दौरान विधानसभा के ज्येष्ठ,श्रेष्ठ और वरिष्ठ कार्यकर्ताओं के साथ कई अहम मुद्दों पर चर्चा की गई। उन्होंने कहा प्रदेश में मुख्यमंत्री धामी के नेतृत्व युवा सरकार हैं।
जिससे उत्तराखंड को आदर्श राज्य बनाने का प्रयास किया जायेगा। और साथ ही आयोग में ओबीसी समाज की जनसमस्याओं को प्राथमिकता के आधार पर निस्तारण का प्रयास किया जायेगा।
इस दौरान वरिष्ठ भाजपा नेता संजय सैनी, पूर्व चेयरमैन अनिल पाल,विशाल सैनी, जॉनी सैनी, प्रशांत पोसवाल प्रधान, निर्भय सैनी, रवि रोड,रजनीश सैनी, अशोक कुमार, विरेन्द्र आर्य, ब्रिजेश सैनी, डा० तेजसिंह, देशपाल रोड, शुभम रोड, पारस सैनी, अंकित रोड समेत अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहे।