Blog
जटवाड़ा पुल के समीप पेड़ से लटका मिला अज्ञात व्यक्ति का शव, इलाके में दहशत
पुलिस मामले की जांच में जुटी
क्लिक उत्तराखंड:-(ब्यूरो) ज्वालापुर जटवाड़ा पुल के पास एक व्यक्ति का शव पेड़ से लटकने के कारण क्षेत्र में सनसनी फैला गई।
राहगीरों की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को पेड़ से नीचे उतारकर सिविल अस्पताल के मोर्चरी भिजवा दिया। वही पुलिस अज्ञात शव की शिनाख्त के प्रयास में जुटी हुई हैं।
ज्वालापुर में जटवाड़ा पुल के समीप गुरुवार की सुबह एक व्यक्ति का शव पेड़ से लटका मिला। तो सनसनी फैल गई। सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौकेे पर पहुंची। और घटनास्थल का मुआयना किया।
इस दौरान पुलिस ने पेड़ से लटके शव को नीचे उतरवाया। और मृतक के शव को कब्जे में लेकर सिविल अस्पताल के मोर्चरी में रखवाया।
और साथ ही पुलिस मृतक की पहचान कराने के प्रयास में जुटी हुई हैं। पुलिस हत्या और आत्महत्या दोनो बिंदुओं पर भी जांच में जुटी हुई हैं।