कई जिला पंचायत सदस्य जल्द हो सकते हैं भाजपा में शामिल…..राजनीति सूत्र
लोकसभा चुनाव के टिकट पर लगी वर्तमान जिला पंचायत सदस्यों की निगाहें, पसंदीदा सांसद को टिकट मिलने पर कई सदस्य हो सकते है बागी
क्लिक उत्तराखंड:-(बुरहान राजपुत) लोकसभा चुनाव को लेकर भाजपा, कांग्रेस, बसपा समेत अन्य पार्टियों ने तैयारियां शुरू कर दी है। भाजपा ने तीन सीटों पर अपने प्रत्याशी घोषित कर दिए हैं।
जबकि अभी तक हरिद्वार और पौड़ी गढ़वाल लोकसभा सीट को होल्ड पर रखा हुआ है। हरिद्वार की लोकसभा सीट पर किसी भी प्रत्याशी का नाम फाइनल नही हुआ है। जिसको लेकर राजनीति गलियारों में हलचल मची हुई है।
(अकाल्पनिक फोटो)
राजनीति सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार हरिद्वार लोकसभा सीट पर अपने पसंदीदा सांसद का टिकट होने पर कई जिला पंचायत सदस्य बागी हो सकते है।
(अकाल्पनिक फोटो)
पार्टी के सिंबल पर चुनाव लड़े वर्तमान जिला पंचायत सदस्य जल्द भाजपा में शामिल होने के कयास लगाए जा रहे हैं। जिसको लेकर हरिद्वार जिले की राजनीति में उतर चढ़ाव देखने को मिल सकता हैं।
साथ ही सूत्रों ने बताया है कि पार्टी से जुड़े कई जिला पंचायत सदस्य पार्टी के नेताओ से नाराज चल रहे हैं। जिसका सीधा असर लोकसभा चुनाव में पार्टी के प्रत्याशी पर पड़ना स्वाभाविक है। बरहाल जिला पंचायत सदस्यों की निगाहें भाजपा सांसद के प्रत्याशी पर टिकी हुई हैं।