Blog

लूट की घटनाओं का पुलिस ने किया खुलासा…राहगीरों को बनाते थे निशाना,4 लुटेरे गिरफ्तार 

सिलसिलेवार हुई लूट का पुलिस ने किया पर्दाफाश

खबर को सुनिए

क्लिकउत्तराखंड:-(बुरहान राजपुत) पथरी थाना क्षेत्र के अंतर्गत सिलसिलेवार हुई लूट की घटनाओं का पुलिस ने खुलासा कर दिया है।

पुलिस ने 4 बदमाशों को हजारों रुपए की नगदी, तमंचा। कारतूस और घटना में प्रयुक्त बाइक बरामद की हैं।

(एसएसपी हरिद्वार प्रमेंद्र सिंह डोबाल फाइल फोटो)

एसएसपी हरिद्वार प्रमेंद्र सिंह डोबाल ने कोतवाली रुड़की में मामले का खुलासा करते हुए बताया कि पिछले कुछ दिनों से थाना पथरी क्षेत्र के अंतर्गत सुभाषगढ़ तिराहे से एक्कड़ के बीच कुछ बदमाशों द्वारा दूध बेचने वाला व अकेले जा रहे राहगीरों को निशाना बनाकर लूट की घटनाओं को अंजाम दिया जा रहा था

(फाइल फोटो)

जिसके कारण पूरे क्षेत्र में डर का माहौल पैदा हो गया था। पीड़ितों ने पुलिस को अज्ञात बदमाशों के खिलाफ तहरीर देकर कार्यवाही की मांग की थी। अधीनस्थ अधिकारियों को तत्काल घटना के खुलासे के टीम गठित करने के निर्देश दिए गए थे।

गठित टीम ने सीसीटीवी फुटेज और स्मार्ट पुलिसिंग के साथ साथ सुनसान वाले इलाकों में गस्त बढ़ा दी। और सुनसान इलाके में मुखबिर तंत्र सक्रिय किया गया। पुलिस ने लूट की कई घटनाओं को अंजाम देने वाले चारो आरोपियों अनस, अरशद, जुनैद व मुस्तकीम निवासी ग्राम खड़ंजा कोतवाली लक्सर को सुभाषगढ़ के तिहारे से 3 मोटर साइकिल, तमंचा, 2 कारतूस, लोहे की रॉड, 3 मोबाइल फोन समेत 12 हजार रुपए की नगदी के साथ दबोच लिया।

 *कैसे देते थे घटना को अंजाम*

आरोपी एक ही बाइक से आते थे और सुनसान वाले इलाके में दूध बेचने वालों व अकेले जाने वाले राहगीरों के साथ लूटपाट की घटना को अंजाम देते थे। चारो आरोपियों द्वारा बताया गया कि ग्रामीण इलाका होने के कारण ज्यादातर लोगों के पास पैसा बहुत कम रहता है लेकिन दूधियों के पास 1000 – 2000 या उससे ज्यादा पैसे मिल जाते थे इसलिए हमने उनको अधिक निशाना बनाया। हमको लगता था हम छोटी छोटी घटना करेंगे और पकड़े नहीं जाएंगे। पुलिस ने चारो बदमाशों के कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया हैं।

*पुलिस टीम* 

थानाध्यक्ष रवींद्र कुमार,उ.नि.विपिन कुमार,का0 मुकेश चौहान, का0 सुखविंदर,का0 दीपक चौधरी,का0 राजीव,का0 सुशील,का0 तरसेम,का0 ब्रह्मदत जोशी शामिल रहे

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!