नशीले इंजेक्शन की खेप के साथ अलग अलग स्थानों से दो नशा तस्कर गिरफ्तार…..भारी मात्रा में नशीले इंजेक्शनो का जखीरा बरामद
आसपास क्षेत्रों में युवाओ के शरीर में घोला जा रहा है नशा
क्लिक उत्तराखंड:-(बुरहान राजपुत) ड्रग्स फ्री देवभूमि मिशन अभियान के तहत कलियर थाना पुलिस को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है।
(फाइल फोटो)
पुलिस ने नशे के कारोबार पर अंकुश लगाने के लिए अभियान के तहत चैकिंग के दौरान अलग अलग स्थानों से दो नशा तस्करों को प्रतिबंधित नशीले इंजेक्शनों की खेप के साथ गिरफ्तार किया है। जिनके विरुद्ध थाना कलियर में एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर न्यायालय के समक्ष पेश कर जेल भेजा दिया गया।
(फाइल फोटो)
कलियर थाना प्रभारी दिलबर सिंह नेगी ने जानकारी देते हुए बताया कि कि उच्च अधिकारियों के निर्देश पर एसएसआई आमिर खान अपनी टीम के साथ क्षेत्र में संदिग्ध व्यक्तियों और वाहनों की पीपल चौक पर चेकिंग कर रहे थे। इसी दौरान मुखबिर ने पुलिस को सूचना दी कि रुड़की की तरफ हज हाउस की ओर सड़क किनारे शौचालय के पास एक युवक नशे की खेप को बेचने के लिए खड़ा हैं।
मुखबिर की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस को अपनी ओर आता देख युवक भागने का प्रयास करने लगे। शक होने पर पुलिस ने उसका पीछा कर घेराबंदी कर कुछ दूरी पर दौड़ कर पकड़ लिया। तलाशी के दौरान उसके पास से 850 TRAMADOL HYDROCHLORIDE ORTHODOL इंजेक्शन बरामद हुए।
कड़ी पूछताछ के दौरान उसने अपना अपना नाम फैजान निवासी मुकरबपुर थाना लक्सर बताया। वही दूसरी ओर कलियर पुलिस के एसआई हेमदत्त भारद्वाज के नेतृत्व वाली टीम ने मुखबिर की सूचना पर बाग के बगीचे से एक युवक को घेर कर पकड़ लिया। तलाशी के दौरान पुलिस ने उसके पास से 20 BUPRENORPHINE इंजेक्शन और 20 AVIL इंजेक्शन बरामद हुए। पूछताछ के दौरान आरोपी युवक ने अपना नाम मोनू निवासी महमूदपुर थाना कलियर बताया। इसके बाद पुलिस ने सूचना ड्रग इंस्पेक्टर अनिता भारती से पकड़े गए इंजेक्शनों के बारे जानकारी चाही तो उन्होंने बताया कि AVIL इंजेक्शन एनडीपीएस एक्ट की श्रेणी में नही आता है। अन्य और सभी इंजेक्शन प्रतिबंधित हैं। इंजेक्शन बिना चिकित्सक की राय के नहीं दिए जा सकते हैं। आरोपी दोनो नशा तस्करों ने बताया कि हम सस्ते दामों में इंजेक्शन खरीदकर मोटे मुनाफे के साथ उनको कलियर व आसपास के क्षेत्र में बेचते हैं।
थाना क्षेत्र के अलग अलग स्थानों से पकड़े गए दोनो नशा तस्करों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट की धाराओं में मुकदमा दर्ज कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया हैं….थानाध्यक्ष दिलबर सिंह नेगी
पुलिस टीम में…..एसएसआई आमिर खान, हेड कांस्टेबल भीम दत्त, कांस्टेबल जितेंद्र, कांस्टेबल विक्रम
पुलिस टीम 2…… एसआई हेमदत्त भारद्वाज, हेड कांस्टेबल सोनू चौधरी, हेड कांस्टेबल अलियास अली, जमशेद अली शामिल रहे