
क्लिक उत्तराखंड:-(बुरहान राजपूत) नए साल के जश्न में जब देशभर में खुशियां मनाई जा रही थी, तभी हरिद्वार जिले के झबरेड़ा विधानसभा क्षेत्र में सड़क किनारे गंभीर रूप से घायल एक बाइक सवार के लिए अल्पसंख्यक मोर्चा देहरादून ग्रामीण के जिलाध्यक्ष खालिद मंसूरी फरिश्ता बनकर पहुंचे।
जहां पर उन्होंने अपने समर्थकों के साथ घायल व्यक्ति को एम्बुलेंस के माध्यम से उपचार के लिए अस्पताल भिजवाया। और साथ ही पूरे घटनाक्रम की पुलिस को भी सूचना दी। 
जानकारी के मुताबिक अल्पसंख्यक मोर्चा देहरादून ग्रामीण के जिलाध्यक्ष खालिद मंसूरी अपने काफिले के साथ विकासनगर से देवबंद जा रहे थे, इसी दौरान जब उनका काफिला झबरेड़ा विधानसभा के आस पास हाइवे पहुंचा।
तभी अचानक उनकी नजर सड़क किनारे क्षतिग्रस्त बाइक पर पड़ी है। इसी दौरान जिलाध्यक्ष खालिद मंसूरी ने अपना काफिला रुकवाया और बाइक के पास पहुंचे तो बाइक से काफी दूर एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल अवस्था में पड़ा हुआ मिला।
देर ना करते हुए जिलाध्यक्ष खालिद मंसूरी डायल 112 पर पूरे घटनाक्रम की जानकारी दी। और साथ ही 108 एम्बुलेंस को मौके पर बुलवाया।
जिसके बाद उन्होंने अपने समर्थकों के साथ घायल व्यक्ति को उपचार के लिए अस्पताल भिजवाया। जहां पर घायल व्यक्ति का उपचार चल रहा हैं। वही उनके द्वारा किए गए इस कार्य की लोग सराहना कर रहे हैं।






