
क्लिक उत्तराखंड:-(बुरहान राजपूत) बहादराबाद थाना क्षेत्र में बेखौफ बदमाशों ने एक ही रात में दो लूट की घटनाओं को अंजाम दिया। बदमाशों ने ई रिक्शा से आ रहे शराब सेल्समैन से नोटो से भरा बैग छीन कर फरार हो गए।
वही दूसरी ओर बदमाशों ने एटीएम से पैसे निकाल रहे व्यक्ति से हजारों की लूट करते हुए मौके से रफूचक्कर हो गए। पुलिस ने दोनों मामलों में लूट की धाराओं में केस दर्ज करते हुए आरोपियों की तलाश शुरू कर दी हैं।
पहली लूट की घटना: 
मिली जानकारी के मुताबिक, कृष्णाराणा देशी शराब के ठेके का सेल्समेन हैं। जोकि मंगलवार की देर शाम को जगजीतपुर देशी शराब के ठेके से पेमेंट लेकर चला था। जिसके बाद सेल्समैन ने बहादराबाद के बौगला से भी 91470 रुपए का नगद पेमेंट लिया था। जैसे ही सेल्समेन नगदी लेकर थ्री व्हीलर से बहादराबाद से रुड़की की ओर जा रहा था। तो तभी बीच रास्ते में पतंजलि रिसर्च के समीप बाइक सवार बदमाशों ने थ्री व्हीलर के अंदर घुसकर नोटो से भरा बैग छीनकर और जान से मारने की धमकी देकर मौके से फरार हो गए।
दूसरी लूट की घटना:

वही दूसरी ओर संजीव कुमार निवासी इब्राहिमपुर थाना पथरी ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि 30 दिसंबर की देर शाम को वह करीब 7 बजे एक ढाबे के समीप लगे एटीएम से पैसे निकालने के लिए पहुंचा।
इसी दौरान जब उसने बैंक से पैसे निकालकर उनकी गिनती कर रहा था, तभी दो व्यक्तियों ने उससे एटीम कार्ड और 10 हजार रुपए की नगदी की लूट कर ली। जब पीड़ित ने विरोध किया तो दोनों बदमाशों ने गाली-गलौज करते हुए जान से मारने की धमकी देकर मौके से फरार हो गए।

पुलिस ने दोनों मामलों में तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज करते हुए आरोपियों की तलाश शुरू कर दी हैं।



