
क्लिक उत्तराखंड:-(बुरहान राजपूत) विजिलेंस टीम ने रुड़की में तैनात मेडिकल ऑफिसर को 20 हजार रुपये रिश्वत लेते गिरफ्तार किया है। विजिलेंस की कार्रवाई रात भर चलती रही। सुबह रिश्वतखोर डॉक्टर को देहरादून लाया गया, जिसे दोपहर को कोर्ट के समक्ष पेश किया जाएगा।
डॉ आभार सिंह उप जिला चिकित्सालय रुड़की में मेडिकल अधिकारी के पद पर तैनात थे, जोकि एक व्यक्ति से से सप्लीमेंट्री मेडिकल लीगल रिपोर्ट बनाने के एवज में 30 हजार रुपये की रिश्वत की मांग कर रहे थे। शिकायतकर्ता ने इसकी शिकायत विजिलेंस से की।
जहां विजिलेंस ने ट्रैप लगाकर डॉक्टर आभास सिंह को 20 हजार रुपये रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया। विजिलेंस टीम ने डॉक्टर के आवास की तलाशी ली। बताया गया कि डॉक्टर आभास इससे पहले सिविल अस्पताल में मसूरी में तैनात था। उनकी पत्नी भी डॉक्टर है।



