
क्लिक उत्तराखंड:-(बुरहान राजपूत) पिरान कलियर में वार्ड 03 के सभासद नाजिम त्यागी के सौजन्य से हंस हॉस्पिटल की ओर से निशुल्क नेत्र परीक्षण शिविर का आयोजन किया गया।
इस शिविर का उद्देश्य समाज के हर वर्ग तक नेत्र स्वास्थ्य की जागरूकता पहुंचाना और विशेष रूप से आर्थिक रूप से कमजोर वर्गों को नेत्र जांच एवं उपचार की सुविधा उपलब्ध कराना था, शिविर में करीब 121 लोगों ने कैंप का लाभ उठाया। जिनको चश्मा और दवाइयां निःशुल्क दी गई।

सभासद नाजिम त्यागी ने बताया कि आधुनिक तकनीक के माध्यम से आज आंखों का इलाज पहले की तुलना में अधिक सुरक्षित और प्रभावी हो गया है।
उन्होंने कहा कि हंस हॉस्पिटल द्वारा मरीजों को बेहतर उपचार उपलब्ध कराने के उद्देश्य से निशुल्क नेत्र परीक्षण शिविर आयोजित किया जाता है। इस शिविर में निर्धन और जरूरतमंद लोगों की आंखों की मुफ्त जांच की जाती है, ताकि वे भी गुणवत्तापूर्ण नेत्र चिकित्सा का लाभ उठा सकें।
वही उन्होंने कहा कि इस कैंप में 121 लोगों ने लाभ उठाया और 15 मोतियाबिंद आंखों के मरीजों को इलाज के लिए अस्पताल भिजवाया गया। और इसी दौरान कई लोगों को निःशुल्क चश्मा और दवाइयां वितरण की गई।
इस दौरान डॉक्टर मोहित चौहान, प्रमोद रोतियाल, कासिम खान, असद इरशाद, फारुख,मुन्ना मलिक, खलील, सय्याद, मास्टर भूरा,कल्लू त्यागी, रूकबान, जीशान,एहतेशाम,अजीम, दानिश समेत अन्य मौजूद रहे।



