
क्लिक उत्तराखंड:-(ब्यूरो) हरिद्वार तहसील की लेखपाल मोनिका भावे का प्रसव के उपरांत देहांत हो गया है। उनका प्रसव रुड़की के प्राइवेट अस्पताल में कराया गया था।
लापरवाही आदि की आशंका के चलते हुए उनके शव का जिला अस्पताल हरिद्वार में पोस्टमार्टम कराया गया है। बताया जा रहा है कि प्रसव के चार घंटे बाद उनकी मृत्यु हुई।

हरिद्वार तहसील में लेखपाल पद पर मोनिका भावे कार्यरत थीं। मोनिका भावे के पति पंकज सैनी निवासी मुंडाखेडा कलां तहसील लक्सर निवासी भी हरिद्वार तहसील में तैनात हैं। मोनिका भावे पर मोहम्मदपुर कुन्हारी, टिक्कमपुर, मीरपुर, भुवापुर चमरावल राजस्व ग्रामों का चार्ज था। 
जबकि पंकज सैनी पर मीरपुर, पूरणपूर, साल्हापुर, झबरपुर राजपुर राजस्व ग्राम का चार्ज है। मोनिका भावे का बृहस्पतिवार की रात्रि को प्रसव हुआ। प्रसव के उपरांत करीब 4 घंटे बाद उनकी मृत्यु हो गई। मामले में किसी प्रकार की लापरवाही की आशंका के चलते हुए लेखपाल के शव का पोस्टमार्टम जिला अस्पताल के कराया जा रहा है। वहीं, तहसील में लेखपाल की मृत्यु होने के चलते हुए शोक सभा रखते हुए कार्य बंद रखा गया है।



