उत्तराखंडक्राइमरुड़कीवीडियोहरिद्वार

लक्सर गोलीकांड का एसएसपी हरिद्वार ने 24 घंटे के भीतर किया खुलासा, दो हमलावर गिरफ्तार

लापरवाही बरतने पर एक उप निरीक्षक और 2 कांस्टेबल भी निलंबित...(देखिए वीडियो)

खबर को सुनिए

क्लिक उत्तराखंड:-(ब्यूरो) लक्सर में कुख्यात बदमाश और पुलिसकर्मियों पर गोली चलाने वाले दो हमलावरों को पुलिस ने 24 घंटे के भीतर गिरफ्तार कर लिया हैं।

(फाइल फोटो)

कुख्यात बदमाश और हमलावरों के बीच मुख्य वजह पैसे की लेन-देन सामने आई हैं। वही एसएसपी हरिद्वार प्रमेंद्र सिंह ने लापरवाही बरतने वाले एक सब इंस्पेक्टर और दो कांस्टेबल को तत्काल एक्शन लेते हुए निलंबित कर दिया हैं।

क्या था मामला?

हरिद्वार में बुधवार को पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हुई है, जिसमें दो कॉन्स्टेबल और एक बदमाश घायल हो गए। रुड़की जेल से लक्सर कोर्ट में पेशी पर लाए जा रहे कुख्यात अपराधी पर ये हमला किया गया। लक्सर फ्लाईओवर के पास बाइक सवार अज्ञात बदमाशों ने पुलिस अभिरक्षा में चल रहे वाहन पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी।

इस सनसनीखेज घटना में कुख्यात अपराधी विनय त्यागी गोली लगने से घायल हो गया, जबकि उसकी सुरक्षा में तैनात दो पुलिस कॉन्स्टेबल भी जख्मी हो गए थे जानकारी के अनुसार, विनय त्यागी को स्पेशल वन से पुलिस टीम रुड़की जेल से लक्सर कोर्ट में पेशी के लिए लेकर जा रही थी।

जैसे ही पुलिस की गाड़ी लक्सर फ्लाईओवर के पास पहुंची, पहले से घात लगाए बैठे बदमाश बाइक से मौके पर पहुंचे और वाहन को निशाना बनाकर फायरिंग शुरू कर दी। अचानक हुई गोलीबारी से मौके पर अफरा-तफरी मच गई और राहगीरों में दहशत फैल गई। फिलहाल पुलिस ने जिलेभर में नाकेबाजी की हुई हैं।

एसएसपी हरिद्वार प्रमेंद्र सिंह डोबाल ने तत्काल घटनास्थल पर पहुंचे थे और टीम का गठन करते हुए जल्द खुलासा करने के दिशा निर्देश दिए थे। गठित टीम ने त्वरित कार्यवाही करते हुए महज 24 घंटे के भीतर गोलीकांड में शामिल 2 हमलावरों को गिरफ्तार कर लिया हैं।

एसएसपी हरिद्वार प्रमेंद्र सिंह डोबाल:फोटो

एसएसपी हरिद्वार प्रमेंद्र सिंह डोबाल ने मामले का खुलासा करते हुए बताया कि अलग-अलग पुलिस टीम द्वारा दोनों हमलावरों को खानपुर क्षेत्र में सिकंदरपुर के जंगलों से और बिजनौर के पास से गिरफ्तार किया गया हैं। गिरफ्तार दोनों हमलावर पूर्व में डकैती के मामले में जेल जा चुके हैं।

पैसे मांगने पर विनय त्यागी लगातार सनी यादव को जान से मरवाने की धमकी दे रहा था। जिस पर सन्नी काफी समय से विनय त्यागी की लगातार रेकी कर रहा था। उसे जानकारी मिली कि विनय त्यागी रुड़की जेल में बंद है और लक्सर न्यायालय में पेशी पर लाया जाएगा। इसी जानकारी के आधार पर सन्नी ने अपने साथी अजय के साथ मिलकर बदले की नीयत से घटना को अंजाम दिया था।

पुलिस द्वारा दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर घटना में प्रयुक्त अवैध हथियार बरामद किए गए, दोनों हमलावरों से पूछताछ में जो तथ्य सामने आए हैं उसके संबंध में जानकारी प्राप्त कर विधिक कार्रवाई की जारी है l

इसके साथ ही एसएसपी हरिद्वार प्रमेंद्र सिंह डोबाल ने लापरवाही बरतने वाले एक सब इंस्पेक्टर और दो कांस्टेबल को तत्काल एक्शन लेते हुए निलंबित कर दिया है।

नाम पता आरोपित

  1. सन्नी यादव उर्फ शेरा पुत्र कमल सिंह निवासी गुलजारपुर, थाना काशीपुर, जनपद उधमसिंह नगर
  2. अजय पुत्र कुंवर सैन निवासी खरमासा कॉलोनी, थाना कोतवाली काशीपुर

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!