
क्लिक उत्तराखंड:-(बुरहान राजपूत) मंगलौर कोतवाली क्षेत्र के लिब्बरहेड़ी गांव में कबाड़ के गोदाम में बीती बुधवार की देर शाम को भीषण आग लग गई।
आग लगने के बाद गोदाम से ऊंची-ऊंची लपटे उठने लगी और आसपास के क्षेत्रों में भी धुआं भर गया।
इस दौरान इलाके के गोदाम में आग से लोगों में हड़कंप मच गया और लोग घरों बाहर निकल आए। बुझाने के लिए फायर बिग्रेड की कई गाड़ियां मौके पर मौजूद हैं। फिलहाल दमकलकर्मियों द्वारा आग को बुझाने का प्रयास किया जा रहा है।
बताया जा रहा है कि गोदाम में ज्वलनशील प्रदार्थ होने के कारण आग ओर अधिक भड़क गई हैं। फिलहाल फायर ब्रिगेड की टीम घटनास्थल पर मौजूद है और आग को बुझाने का प्रयास किया जा रहा है।



