
क्लिक उत्तराखंड:-(बुरहान राजपूत) पिरान कलियर थाना पुलिस के इकबाल को चुनौती देते हुए दबंग हमलावरों ने स्कूटी सवार युवक पर बर्बरता पूर्ण तरीके से अपना कहर बरपाया था, जिसके कई वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर वायरल हो रहे थे।

वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया था, जिसके बाद हरकत में आई पुलिस ने महज चंद घंटों के भीतर स्कूटी सवार पर हमला करने वाले तीन हमलावरों को दबोच लिया। पुलिस ने मामले का पर्दाफाश करते हुए तीनों हमलावरों को कोर्ट के समक्ष पेश किया जहां से तीन आरोपियों को जेल भेज दिया गया।
क्या था मामला?….
आकिफ निवासी सिकरोड़ा थाना भगवानपुर बीते 19 दिसंबर की देर रात को अपनी स्कूटी से कलियर से अपने गांव सिकरोड़ा जा रहा था, जैसे ही स्कूटी सवार आकिफ सोहलपुर पहुंचा, तो कुछ दबंगों ने उसका रास्ता रोककर दिया था। और स्कूटी से नीचे गिरा दिया। दबंगों ने उसके साथ गाली-गलौज करते मारपीट शुरू कर दी।
वही दबंगों ने युवक पर ईट और घातक हथियारों से जानलेवा हमला करते हुए अधमरा कर दिया। शोर शराब सुनकर मौके पर स्थानीय लोगों की भीड़ को देखकर दबंग युवक को मरणासन्न स्थिति में छोड़कर मौके से फरार हो गए थे।

इसी दौरान किसी ने अपने मकान की छत से पूरे घटनाक्रम का वीडियो बना लिया। वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर वायरल होने के बाद पुलिस महकमा हरकत में आया।

और पुलिस ने गम्भीर रूप से घायल आकिफ के भाई की शिकायत पर अज्ञात हमलावरों के खिलाफ संबंधित धाराओं में केस दर्ज मामले की जांच शुरू की।

मामले की गंभीरता को देखते हुए एसएसपी हरिद्वार प्रमेंद्र सिंह डोबाल ने तत्काल टीम का गठन करते हुए जल्द मामले का खुलासा करने के दिशा-निर्देश अधीनस्थ अधिकारियों को दिए थे।

और थाना प्रभारी रवींद्र कुमार के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया। उच्च अधिकारियों के निर्देशों का पालन करते हुए थाना प्रभारी रवींद्र कुमार ने अपनी टीम के साथ आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे खंगाले, टीम ने चंद घंटों के भीतर मामले का पर्दाफाश करते हुए घटना में शामिल अरुण, अजय, अंकित निवासी सोहलपुर को गिरफ्तार कर लिया।

पुलिस ने तीनों हमलावरों को कोर्ट के समक्ष पेश कर जेल भेज दिया। इस दौरान पुलिस टीम में थानाध्यक्ष रवींद्र कुमार, इमलीखेड़ा चौकी प्रभारी शहजाद अली, कांस्टेबल राहुल चौहान,भूपेंद्र सिंह, फुरकान अहमद शामिल रहे।



