
क्लिक उत्तराखंड:-(बुरहान राजपूत) रानीपुर थाना क्षेत्र में करीब एक साल पहले लैब टेकनीशियन की हुई हत्या के मामले में आखिरकार पुलिस ने पर्दाफाश कर दिया हैं।

लैब टेकनीशियन वसीम की हत्या होमगार्ड अभिमन्यु ने देशी तमंचे से गोली मारकर की थी, पुलिस ने हत्यारोपी होमगार्ड से घटना में शामिल जंगल से देशी तमंचा और जिंदा कारतूस बरामद किया हैं। वही हत्यारोपी ने कई चौकने वाले खुलासे भी किए हैं।
क्या था घटनाक्रम?….

18 जनवरी 2025 की देर शाम बाइक सवार लैब टेकनीशियन वसीम की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी, जिसमें मृतक वसीम के पिता की शिकायत पर पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ हत्या समेत अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज मामले की जांच शुरू कर दी थी।

एसएसपी हरिद्वार प्रमेंद्र सिंह डोबाल ने मामले का पर्दाफाश करते हुए बताया कि रानीपुर पुलिस टीम द्वारा घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे खंगाले गए। और डिजिटल साक्ष्य जुटाए गए। लेकिन कोई कामयाबी हाथ नहीं लगी।

जिसके बाद प्रभारी निरीक्षक शांति कुमार और CIU की टीम को पुनः जांच कराने के दिशा-निर्देश दिए गए। टीम द्वारा दोबारा से पूरे घटनाक्रम की जांच की गई तो एक स्कूटी जांच में सामने आई।
पूछताछ के दौरान हुआ सनसनीखेज खुलासा….

पुलिस और CIU की टीम ने संदिग्ध स्कूटी की जानकारी जुटाई और 22 दिसम्बर की देर रात को चेकिंग के दौरान आरोपित को स्कूटी के साथ हिरासत में लिया।
पूछताछ के दौरान आरोपित ने अपना नाम अभिमन्यु बताया उसने बताया कि वर्ष 2015 में होमगार्ड में भर्ती हुआ था। वर्ष 2024 में उसकी दोस्ती होमगार्ड महिला से हुई। व्यक्ति को ज्ञात हुआ कि महिला की पूर्व में मृतक वसीम से दोस्ती थी तथा उसके मोबाइल में वसीम के साथ फोटो एवं मैसेज मौजूद थे।

मृतक द्वारा महिला को लगातार कॉल व मैसेज कर परेशान व प्रताड़ित किए जाने से व्यक्ति के मन में आक्रोश उत्पन्न हुआ और उसने वसीम को रास्ते से हटाने की योजना बनाई। जिसके बाद उसने जाल बुनते हुए मृतक वसीम की सोशल मीडिया और रेकी कर जानकारी जुटाई।

हत्यारोपी होमगार्ड अभिमन्यु ने कुबूल किया कि उसने ही महिला की स्कूटी को दूसरी चाबी से खोलकर बाइक सवार मृतक वसीम का पीछा किया। और गढ़ के समीप मौका पाकर चलती बाइक पर वसीम को देशी तमंचे से गोली मारकर हत्या कर दी। पुलिस ने हत्यारोपी होमगार्ड की निशानदेही पर घटना में शामिल जंगल से स्कूटी, देशी तमंचा और जिंदा कारतूस बरामद किया हैं।
पुलिस टीम
- प्रभारी निरीक्षक शान्ति कुमार
- वरिष्ठ उप निरीक्षक नितिन चौहान
- उप निरीक्षक अर्जुन कुमार
- उप निरीक्षक विकास रावत
- का० दीप
- का० महेन्द्र तोमर
- का० रविन्द्र बिष्ट
- का० नरेन्द्र राणा
सी०आई०यू०टीम
- निरीक्षक नरेन्द्र सिंह बिष्ट
- उ०नि० पवन डिमरी
- का० वसीम
- का० उमेश
- का० हरवीर



