
क्लिक उत्तराखंड:-(बुरहान राजपूत) सीएम पुष्कर सिंह धामी के निर्देश के बाद पूरे उत्तराखंड में अतिक्रमण के खिलाफ लगातार कार्रवाई की जा रही है। जिससे कब्जाधारियों में हड़कंप मचा हुआ है।

इसी कड़ी में पिरान कलियर साबरी गेस्ट हाउस के सामने बनी कई अवैध दुकानों पर प्रशासन का पीला पंजा गरजा। इस दौरान मौके पर कोई अप्रिय घटना ना घटे, इसलिए पुलिस बल मौके पर मौजूद रहा। 
जानकारी के मुताबिक दरगाह प्रबंधन की ओर से अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया जा रहा है।
इसी कड़ी में जिलाधिकारी मयूर दीक्षित के दिशा-निर्देश पर तहसीलदार/ दरगाह प्रबंधक विकास अवस्थी ने मंगलवार को कलियर में साबरी गेस्ट हाउस के सामने बने अवैध अतिक्रमण को जेसीबी की मदद से हटाया। वही कई दुकानों को तोड़कर हटाया गया।
प्रशासन की सख्ती के सामने अवैध अतिक्रमणकारियों में हड़कंप मचा रहा। प्रशासन की ओर से कई लोगों को जल्द और सख्त चेतावनी दी गई है। वह अपना अतिक्रमण स्वयं हटा ले अन्यथा कानूनी कार्यवाही अमल में लाई जाएगी।

तहसीलदार/ दरगाह प्रबंधक विकास अवस्थी ने बताया कि अवैध अतिक्रमणकारियों को पूर्व में चेतावनी दी गई थी,वह अपना अतिक्रमण स्वयं हटा ले, लेकिन अतिक्रमण को नहीं हटाया गया।
जिसके बाद दरगाह प्रबंधन की टीम ने कार्यवाही करते हुए साबरी गेस्ट के सामने बनी मार्केट से अवैध कब्जा हटाया। वही उन्होंने कहा कि कलियर आने वाले जायरीनों को किसी भी तरह की कोई परेशानी नहीं होने दी जाएगी। और अतिक्रमण हटाओ अभियान आगे भी जारी रहेगा। इस दौरान तहसीलदार/ दरगाह प्रबंधक विकास अवस्थी, दरगाह सुपरवाइजर और कर्मचारी मौजूद रहे।



