
क्लिक उत्तराखंड:-(बुरहान राजपूत) कलियर क्षेत्र में तेज रफ्तार का कहर देखने को मिला हैं। इमलीखेड़ा-भगवानपुर मार्ग पर दरियापुर गांव के पास एक तेज रफ़्तार ट्रक ने बाइक सवार युवक को टक्कर मार दी।
टक्कर इतनी जोरदार थी कि दर्दनाक हादसे में बाइक सवार आदेश (22 वर्ष), निवासी दरियापुर की मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद ट्रक चालक वाहन को छोड़कर मौके से फरार हो गया। सूचना मिलते ही इमलीखेड़ा पुलिस तुरंत घटनास्थल पर पहुंची।

पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और फरार ट्रक चालक व ट्रक की तलाश शुरू कर दी है। इस हादसे से क्षेत्र में शोक की लहर है। इमलीखेड़ा चौकी प्रभारी पुष्पेंद्र ने बताया की शव को कब्जे मे लेकर पीएम के लिए भेज दिया है, आरोपी ट्रक चालक की तलाश शुरू कर दी है।