
क्लिक उत्तराखंड:-(बुरहान राजपूत) देहरादून शहर के पॉश इलाके राजपुर में शराब के नशे में चूर होकर राजपुर थानाध्यक्ष शैंकी कुमार ने तीन गाड़ियों में टक्कर मार दी थी।
जिसके कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं।

एसएसपी देहरादून अजय सिंह ने मामले का संज्ञान लेते हुए तत्काल राजपुर थानाध्यक्ष शैंकी कुमार को सस्पेंड कर दिया था। और तुरंत नई थानेदार को थाने की जिम्मेदारी सौंपी गई थी।
अब मामले का संज्ञान लेते हुए पुलिस मुख्यालय भी मुखर हो गया हैं।

आईजी गढ़वाल राजीव स्वरूप ने बैठक लेते हुए सभी कोतवाली और थाने के एसएचओ, एसओ और सीओ की रिपोर्ट तैयार करने के निर्देश दिए हैं। रिपोर्ट आईजी गढ़वाल को सौंपनी होगी।

रिपोर्ट के आधार पर सभी का व्यवहार और कार्यप्रणाली के आधार पर अलग-अलग स्थान में तैनाती की जाएगी।

आईजी गढ़वाल राजीव स्वरूप ने कहा कि वही शिकायत मिल रही थी कई थानेदार अपना फोन नहीं उठाते हैं। कंट्रोल रूम को निर्देशित कर दिया गया है कि कभी भी कंट्रोल रूम के अधिकारी संबंधित एसएचओ, एसओ और चौकी प्रभारी को कॉल कर इसकी मॉनिटरिंग करते रहेंगे। और कॉल ना उठाने वाले जिम्मेदार से उसकी वजह जानी जाएगी।