“कैम्पा कोला डिस्ट्रीब्यूटर शिप” के नाम पर लाखो रुपए की धोखाधड़ी: पुलिस ने तहरीर के आधार पर किया केस दर्ज
कैम्पा कोला कंपनी की डिस्ट्रीब्यूटरशिप लेने के लिए किया था ऑनलाइन आवेदन

क्लिक उत्तराखंड:-(बुरहान राजपूत) पिरान कलियर में साइबर जालसाजों ने कैंपा कोला की डीलरशिप देने के नाम पर 2 लाख 4 हजार की ठगी कर ली।
पीड़ित ने डीलरशिप के लिए गूगल पर सर्च किया था। जिसके बाद अज्ञात नंबर नंबर से कॉल आई। और नेट बैंकिंग से कई बार में लाखों रुपए ऐंठ लिए। पुलिस मुकदमा दर्ज करके मामले की जांच कर रही है।

कलियर थाना क्षेत्र के महमूदपुर निवासी मोहम्मद दानिश पुत्र इमरान ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि उसने कैम्पा कोला कंपनी की डिस्ट्रीब्यूटरशिप लेने के लिए ऑनलाइन आवेदन किया था। आवेदन करने के बाद उसके मोबाइल फोन नंबर पर कॉल आई।
कॉल कर रहे व्यक्ति ने खुद को कंपनी का कर्मचारी बताकर डिस्ट्रीब्यूटरशिप के फार्म समेत अन्य जरूरी दस्तावेजों के बारे में बताया। और नेट बैंकिंग के जरिए 2 लाख 4 हजार 511 रुपए की खाते में ट्रांसफर करा लिए। लेकिन डिस्ट्रीब्यूटरशिप नहीं दी। पुलिस ने तहरीर के आधार पर केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी हैं।

कलियर थाना प्रभारी रवींद्र कुमार ने बताया कि मोहम्मद दानिश निवासी महमूदपुर की तहरीर पर अज्ञात ठगो के खिलाफ संबंधित धाराओं में केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी हैं।