
क्लिक उत्तराखंड:-(बुरहान राजपूत) अपने खेत में गौकशी का विरोध करना एक किसान के परिवार को भारी पड़ गया। दबंगों ने मस्जिद में घुसकर पीड़ित किसान के पिता और भाइयों को मस्जिद से बाहर खींचकर लाठी डंडों और सरिए के साथ जानलेवा हमला कर दिया।

जिसके तीनों गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर 10 लोगों पर संबंधित धाराओं में केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी हैं।

हरिद्वार जिले के सिडकुल थाना क्षेत्र के हजारा ग्रांट गांव निवासी अखलाक ने पुलिस को शिकायती पत्र देते हुए बताया कि 11 अगस्त को वह अपने खेत में सब्जी की रखवाली कर रहा था, इसी दौरान गांव के ही कुछ लोग गौकशी करने के लिए एक गाय को लेकर आए। जिसको उसने अपने खेत में काटने से मना कर दिया। और पुलिस से शिकायत करने को कहा। जिसके बाद दबंग गाली गलौज और धमकी देकर चले गए।

पीड़ित का आरोप है कि जब उसका पिता और दो भाई मस्जिद में नमाज पढ़ने के लिए गए थे, इसी दौरान अपने खेत में गौकशी से रोकने का बदला लेने उन्होंने उसके पीड़ित के पिता और भाइयों के साथ लाठी डंडों और सरिए से जमकर मारपीट कर दी। जिसमें तीनों गंभीर रूप से घायल हो गए।
शोर शराब होने पर अन्य ग्रामीणों ने बीच बचाव करवाया। जिसके बाद दबंगो ने थाने या अस्पताल जाने से रोकने लेकर रास्तों में टैक्टर ट्राली लगा दी। और रास्ता रोक दिया। जब एंबुलेंस को कॉल कर गांव में बुलाया गया तो तब जाकर पीड़ित ने अपने पिता और भाइयों का उपचार अस्पताल में कराया। वही पीड़ित ने पुलिस को नामजद तहरीर देकर कार्यवाही की मांग की हैं।

सिडकुल थाना प्रभारी निरीक्षक मनोहर सिंह भंडारी ने बताया कि तहरीर के आधार पर तासीन, आजाद, नईम,आबाद, राजा, इशफाक, मारूफ, इसरान, मुस्तकीम, तंजीम निवासी हजाराग्रंट थाना सिडकुल समेत 10 लोगों के खिलाफ संबंधित धाराओं में केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी गई है।