पदभार ग्रहण करते ही उर्स/मेला की तैयारियों को धरातल पर उतारने के लिए नवनियुक्त ज्वाइंट मजिस्ट्रेट रूड़की ने ली बैठक
वक्फ बोर्ड सीईओ समेत अन्य अधीनस्थ अधिकारियों के साथ की बैठक.....(पढ़िए खबर)

क्लिक उत्तराखंड:-(बुरहान राजपूत) दरगाह साबिर पाक के 757 वे सालाना उर्स/मेले की तैयारियो को लेकर नवनियुक्त ज्वाइंट मजिस्ट्रेट रूड़की दीपक रामचन्द्र सेट ने वक्फ बोर्ड सीईओ समेत अन्य अधीनस्थ अधिकारियों के साथ मिलकर एक बैठक की।

बैठक में ज्वाइंट मजिस्ट्रेट ने उर्स/ मेले की तैयारियो को लेकर जल्द ही धरातल पर कार्यों को उतारने के लिए दिशा-निर्देश दिए।
नवनियुक्त ज्वाइंट मजिस्ट्रेट रूड़की दीपक रामचन्द्र सेट ने सोमवार को उर्स/मेले की तैयारियो को लेकर अपने कार्यालय में एक बैठक की। बैठक में आगामी दिनों में होने वाले दरगाह साबिर पाक के सालाना उर्स की तैयारियों को लेकर वार्ता हुई।
वही ज्वाइंट मजिस्ट्रेट रूड़की दीपक रामचन्द्र सेट ने उर्स के दौरान श्रद्धालुओं की सुविधाओं, भीड़ प्रबंधन, यातायात व्यवस्था, साफ-सफाई, पेयजल, चिकित्सा सुविधा, सुरक्षा एवं प्रकाश व्यवस्था सहित सभी आवश्यक तैयारियों की विस्तृत से समीक्षा की।
उन्होंने सभी विभागों को आपसी समन्वय एवं समयबद्ध कार्यवाही सुनिश्चित करने के निर्देश दिए, ताकि देश-विदेश से आने वाले जायरीन को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो।
नवनियुक्त ज्वाइंट मजिस्ट्रेट रूड़की दीपक रामचन्द्र सेट ने कहा कि उर्स/ मेले व्यवस्थाएं उच्च स्तर से कराई जा रही हैं। उर्स/मेले में बड़ी संख्या में श्रद्धालुओ आने की आशंका जताई जा रही हैं। जिसके मद्देनजर सभी अधिकारी अपनी जिम्मेदारियों को पूर्ण रूप से निर्वहन करेंगे। बैठक में वक्फ बोर्ड सीईओ सैय्यद सिराज उस्मान, तहसीलदार विकास अवस्थी, दरगाह प्रबंधक रजिया, नगर पंचायत ईओ कुलदीप सिंह चौहान समेत अन्य विभागों के अधिकारी और कर्मचारी मौजूद रहे।