कीचड़ भरे रास्ते पर ‘अंतिम सफर’, शव लेकर निकले लोग तो बार-बार दलदल में फंसे…. देखें वीडियो
मानवता को शर्मसार करने वाली घटना

क्लिक उत्तराखंड:-(बुरहान राजपूत)
प्रदेश सरकार गांव- गांव तक पक्की सड़क पहुंचाने का दावा करती है, लेकिन जमीनी हकीकत कुछ और ही है। प्रदेश के कई गांव अभी भी खराब सड़क से जूझ रहे हैं। बारिश में सड़कों का बुरा हाल है। यही हाल हरिद्वार जिले के भगवानपुर विधानसभा क्षेत्र के गांव मानक माजरा का हैं।
जहां पर मानवता को शर्मसार करने वाला एक वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर जमकर वायरल हो रहा हैं। जहां एक व्यक्ति के शव को कुछ लोग कीचड़ भरे रास्ते पर लेकर जाते हुए दिखाई दे रहे हैं। कीचड़ भरे रास्ते पर ‘अंतिम सफर’ के लिए शव लेकर निकले लोग बार-बार दलदल में फंसे दिखाई दे रहे है।
दरअसल, पूरा मामला हरिद्वार जिले के भगवानपुर विधानसभा के ग्राम मानक माजरा का है। जहां पर रक्षाबंधन के दिन एक बुजुर्ग की मौत हो गई थी। मृतक बुजुर्ग के शव को दाह संस्कार के लिए गांव के श्मशान घाट लेकर के जाना था।
किंतु श्मशान तक जाने वाला रास्ता बारिश की वजह से कीचड़ और दलदल हो गया है। जिसके कारण शव को ले जाने के लिए रिश्तेदार और परिजनों ने अपने जूते चप्पल उतार दिया और फिर शव को लेकर चल दिए।
शव यात्रा के दौरान लोग कीचड़ में फिसलन के कारण गिरने से भी बाल-बाल बचे। लेकिन गनीमत रही फिसलने के कारण किसी को चोट नहीं आई।
ग्रामीणों और परिजनों ने आरोप लगाया हैं कि गांव में श्मशान घाट पर जाने के लिए मार्ग खस्ताहाल हैं। जिसके कारण गांव में मृत्यु होने के बाद शव को कीचड़ से ही लेकर गुजरना पड़ रहा है।
उन्होंने कहा कि स्थानीय विधायक और अन्य जनप्रतिनिधियों से शिकायत के बाद भी समस्या का समाधान नहीं निकल पाया। जिसके कारण दुख भरे समय में गांव में आने वाले रिश्तेदारों को भी इसी कीचड़ से होकर गुजरना को विवश होना पड़ा हैं।