कलियर दरगाह साबिर पाक की दान के पैसों की बंदरबांट, 3 कर्मचारी पर गिरी गाज: दरगाह कर्मचारियों के साथ-साथ 2 फर्जी खादिमों के नाम भी आए सामने
पंजाब के जायरीन की शिकायत पर हुई कार्यवाही....(पढ़िए खबर)

क्लिक उत्तराखंड:-(बुरहान राजपूत) दरगाह साबिर पाक में हाजिरी में नाम पर पंजाब से आए जायरीन के दान के पैसों की बंदरबांट मामले में दरगाह प्रबंधक रजिया बेग ने कार्यवाही करते हुए 3 कर्मचारियों को तत्काल प्रभाव से हटाकर अन्य दूसरे स्थान पर तैनात कर दिया हैं।

कर्मचारियो पर आरोप हैं कि उन्होंने ड्यूटी के दौरान फर्जी खादिमों के साथ मिलीभगत करके दरगाह को नुकसान पहुंचा रहे हैं। इसके साथ ही दरगाह प्रबंधक ने रिपोर्ट उच्चाधिकारियों को भेजी हैं।

जानकारी के मुताबिक बृहस्पतिवार को पंजाब निवासी संदीप सिंह दरगाह साबिर पाक में हाजिरी के लिए गया था। इस दौरान जब वह दरगाह में दान के पैसे दरगाह की गोलक में डालने लगा तो तभी वहां पर खड़े लोगों ने पैसे गोलक में ना डालकर अपनी जेब में रख लिए।

और साथ ही अन्य जायरीनों से भी पैसे गोलक में ना डालकर अपने पास रख रहे है। जिसको लेकर जायरीन संदीप सिंह ने पूरे घटनाक्रम की शिकायत दरगाह प्रबंधक से की।

शिकायत पर संज्ञान लेते हुए दरगाह प्रबंधक ने सीसीटीवी फुटेज चेक कराए। तो दूध का दूध और पानी का पानी हो गया। सीसीटीवी कैमरे में दरगाह कर्मचारी जमशेद, अजमेरी, रिजवान द्वारा दान के पैसों को गोलक में ना डालकर अपनी जेब में रख रहे हैं।

और साथ ही फर्जी खादिम अजीम पंजारी भी कदमपोशी के स्थान पर रखे गए पैसों को अपनी सहयोगी फर्जी खादिम अजीम पीरजी के साथ बंदरबाट करता हुआ सीसीटीवी कैमरों में दिखाई दे रहा हैं। दरगाह प्रबंधक रजिया ने कार्यवाही करते हुए दरगाह कर्मचारी जमशेद, अजमेरी, रिजवान को तत्काल प्रभाव से हटा कर दूसरे स्थान पर तैनात कर दिया और साथ ही रिपोर्ट उच्चाधिकारियों को भेज दी हैं। जब इस संबंध में दरगाह प्रबंधक रजिया बेग से बात करने का प्रयास किया गया तो उन्होंने फोन नहीं उठाया।