कांवड़ियों से भरा वाहन पलटा, 10 कावंड़ियों को आई चोटे, मौके पर मची अफरा-तफरी
जोनल अधिकारी डिप्टी एसपी अखिलेश कुमार ने घायलों को तुरंत पहुंचाया अस्पताल.....(पढ़िए खबर)

क्लिक उत्तराखंड:-(ब्यूरो) कावंड़ यात्रा 2025 अपने अंतिम चरण में हैं। हरिद्वार से गंगाजल लेने पहुंचे डाक कांवड़िए जल भरकर अपने गंतव्य को वापस लौट रहे हैं।
वहीं कावंड़ यात्रा को सफल बनाने के लिए चप्पे-चप्पे पर पुलिस बल तैनात किया गया। और पुलिस प्रशासन के अधिकारी मुस्तैदी के साथ अपनी ड्यूटी पर डटे हुए हैं। वहीं डिप्टी एसपी अखिलेश कुमार भी अपनी जिम्मेदारी को बखूबी निभा रहे है।
मंगलवार को कनखल में शनि देव मंदिर के पास एक वाहन अनियंत्रित होकर पलट गया। जिसके बाद मौके पर अफरा तफरी मच गई। जिसमें कई कांवड़िए वाहन में फंस गए।

सूचना मिलते ही डिप्टी एसपी अखिलेश कुमार तुरत अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे और वाहन में फंसे कांवड़ियों को बाहर निकालने के रेस्क्यू किया। जिसमें 10 कावड़ियों को चोटे आई हैं। जबकि अन्य कांवड़ियों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया। डिप्टी एसपी अखिलेश कुमार ने घायलों को उपचार के लिए अस्पताल भिजवाया और यातायात सुचारू किया।