टोल प्लाजा पर कांवड़ियों ने पुलिस पर किया पथराव, सरकारी गाड़ी में भी की तोड़फोड़, एक दरोगा गंभीर रूप से घायल
पुलिस को फटकारनी पड़ी लाठियां, हुड़दंगियों ने बस पर भी किया पथराव, बमुश्किल मामला हुआ शांत, पुलिस मुकदमा दर्ज करने की तैयारी में जुटी.....

क्लिक उत्तराखंड:-(ब्यूरो)
बहादराबाद टोल प्लाजा पर कावड़ियों ने जमकर बवाल काटा। कांवड़ियों को समझने के लिए मौके पर पहुंची पुलिस पर भी हुडदंगियों ने जमकर पथराव कर दिया।
इस बवाल में शांतरशाह चौकी में तैनात दरोगा करम सिंह चौहान गंभीर रूप से घायल हो गए। और साथ ही कांवड़ियों ने सरकारी गाड़ी और एक बस को भी निशाना बनाते हुए उसमें जमकर तोड़फोड़ कर डाली। जिसके बाद पुलिस और पैरामिलिट्री फोर्स ने बवालियों पर लाठी फटकारनी पड़ी। और पुलिस और फोर्स की सख्ताई के चलते बमुश्किल मामला शांत हो पाया।
शनिवार को बहादराबाद में टोल प्लाजा पर हाइवे जाम करके बैठे कांवड़ियों को हटाने को लेकर पुलिस और कांवड़ियों के बीच कहासुनी हो गई। इस दौरान कांवड़ियों ने पुलिस पर जमकर पथराव कर दिया। बताया जा रहा है कि इस पथराव में दरोगा करम सिंह चौहान गंभीर गम्भीर रूप से घायल हो गए।
जिसके बाद कांवड़ियों ने सरकारी गाड़ी को निशाना बनाते हुए उसमें जमकर तोड़फोड़ कर दी। और साथ ही टोल पर खड़ी एक बस में कांवड़ियों ने पथराव कर उसको क्षतिग्रस्त कर दिया।
जिसके बाद सीओ अविनाश वर्मा और कोतवाल नरेश राठौर में अतिरिक्त पुलिस बल और पैरामिलिट्री फोर्स के मौके पर पहुंचे और पुलिस बल ने बवालियों पर लाठी फटकारनी शुरू कर दी।
बताया जा रहा है कि इस दौरान मौके पर भगदड़ मच गई। वहीं पुलिस ने चार हुड़दंगियों को मौके से हिरासत में ले लिया। जिसके बाद पुलिस और फोर्स की कड़ी मशक्कत के बाद किसी तरह मामला शांत हो पाया।
पुलिस ने गंभीर रूप से घायल दरोगा करम सिंह चौहान को अस्पताल में भर्ती कराया हैं। जहां पर उनका इलाज चल रहा हैं। बताया जा रहा है कि पुलिस कांवड़ियों को चिन्हित करने में जुटी हुई हैं और साथ पुलिस हिरासत में आए कांवड़ियों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज करने की तैयारी में जुटी हुई हैं।