बाइक से टकराई कांवड़, जमकर हुआ हंगामा, पुलिस को फटकारनी पड़ी लाठियां
बहादराबाद थाना क्षेत्र में लगातार बढ़ रही घटनाएं, तीन हुड़दंगियों को पुलिस ने लिया हिरासत में.....

क्लिक उत्तराखंड:-(ब्यूरो)
हरिद्वार से गंगा जल लेकर अपने गंतव्य को जा रहे एक कांवड़िए से बाइक टकराने के बाद गंगाजल खंडित हो गया। जिसके बाद आक्रोशित कांवड़ियों ने हाइवे पर जाम लगाने की कोशिश की। सूचना मिलते ही पुलिस के आला अधिकारी मौके पर पहुंचे और कांवड़ियों को समझाने का प्रयास किया। लेकिन कांवड़िए नहीं माने। जिसके बाद पुलिस और पैरामिलिट्री फोर्स को हल्का बल का प्रयोग कर भीड़ को खदेड़ना पड़ा।
बहादराबाद थाना क्षेत्र के रोहल्की अंडर पास के समीप एक बाइक कांवड़ से टकरा गई जिससे गंगाजल खंडित हो गया। इस दौरान कांवड़ यात्रियों की भीड़ जमा हो गई।
पुलिस ने कावंड़ यात्रियों को समझाने की कोशिश की लेकिन कावंड़ यात्री नही माने देखते देखते कावंड़ यात्रियों ने बेरिकेट लगा कर जाम लगा दिया।
सूचना पर पहुंचे सीओ ज्वालापुर अविनाश वर्मा, इंस्पेक्टर नरेश राठौर मय पुलिस व पैरामिलिट्री फोर्स ने कावंड़ यात्रियों को समझाने का प्रयास किया लेकिन कावंड़ यात्रियों ने पुलिस की एक न सुनी।
जिसके बाद पुलिस को बवालियों पर लाठी फटकारनी पड़ी। जिस पर कांवड़ यात्री इधर उधर भाग गए।

इंस्पेक्टर नरेश राठौर ने बताया कि तीन हुड़दंगियों हिरासत में ले लिया गया। उनके खिलाफ हाइवे जाम करने पर मुकदमा दर्ज करने की तैयारी की जा रही है।