प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की योजना के नाम पर 4 लाख रुपए की धोखाधड़ी, अदालत ने दिए FIR के सख्त आदेश
इस योजना के नाम पर चौंकाने वाले वित्तीय षड्यंत्र का हुआ पर्दाफाश....

क्लिक उत्तराखंड:-(ब्यूरो) हरिद्वार जिले में गृह मंत्री अमित शाह के बेटे जय शाह समेत अन्य दिग्गज नेताओं के नाम से पैसे मांगने की धोखाधड़ी के मामले सामने आने के बाद अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की योजना के नाम पर धोखाधड़ी सामने आई हैं।
ठग ने स्वयं को भारत सरकार से जुड़ी कंपनी का डायरेक्टर बताकर एक व्यापारी से 4 लाख रुपए की ठगी कर डाली। पीड़ित व्यापारी ने कोर्ट में प्रार्थना-पत्र देकर कार्यवाही की मांग की हैं। कोर्ट ने पत्र का संज्ञान लेते हुए ठगो के खिलाफ संबंधित धाराओं में केस दर्ज करने के पुलिस को आदेश दिए हैं।
मंगलौर निवासी पीड़ित सचिन सभरवाल ने कोर्ट में प्रार्थना पत्र देकर बताया कि मई 2024 में मोहम्मद इकराम निवासी मांझीपुर जिला सहारनपुर उसके पास आया और स्वयं को “भारत सरकार से मान्यता प्राप्त कंपनी” का निदेशक बताया और दावा किया कि “प्रधानमंत्री मोदी जी की कृषि योजना में 4 लाख निवेश करने पर 7 लाख की वापसी होगी।
और इस दौरान ठग ने उसको अपने विश्वास में ले लिया। और उसने ठग के भरोसे में आकर 4 लाख रूपए ट्रांसफर कर दिए। लेकिन काम ना होने पर ठग ने बहाने बनाने शुरू कर दिए। जब उसको शक हुआ तो उसने कई लोगों से पूछताछ की तो उसको पता चला कि एक मोहम्मद इकराम धोखेबाज व्यक्ति है।
जो भारत सरकार के नाम पर फर्जी दस्तावेज तैयार कर अपनी कम्पनी मै० स्टेप फार्मिंग इण्डिया प्राईवेट लिमिटेड के नाम से लोगों को अपने झांसे में लेकर धोखाधड़ी करता है और लोगों के साथ धोखाधडी करने के लिए ऐसे ही कई और भी फर्जी कम्पनियां चला रखी है।
कोर्ट ने पत्र का संज्ञान लेते हुए ठगो के खिलाफ संबंधित धाराओं में केस दर्ज करने के पुलिस को आदेश दिए हैं। पुलिस ने कोर्ट के आदेश का पालन करते हुए मोहम्मद इकराम निवासी मांझीपुर जिला सहारनपुर, और कंपनी मै० स्टेप फार्मिंग इण्डिया प्राईवेट लिमिटेड के खिलाफ संबंधित धाराओं में केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी हैं।
जनता के विश्वास और प्रधानमंत्री की साख पर हमला…..विधि विशेषज्ञ एवं लॉ एण्ड जस्टिस सोसाइटी के सदस्य कृष्णकान्त

देश के प्रमुख विधि विशेषज्ञ एवं लॉ एण्ड जस्टिस सोसाइटी के सदस्य कृष्णकान्त ने बताया कि यह आरोपी अकेला नहीं, बल्कि प्रधानमंत्री के नाम का इस्तेमाल कर कई राज्यों में करोड़ों की ठगी कर चुका है। यह मामला अब व्यक्तिगत नहीं, राष्ट्रीय प्रतिष्ठा और प्रधानमंत्री की छवि से जुड़ गया है। इस मामले की तह तक जांच होनी चाहिए और आरोपियों को बख्श नहीं जाना चाहिए