
क्लिक उत्तराखंड:-(बुरहान राजपूत) हरिद्वार के मुख्य चिकित्सा अधिकारी (सीएमओ) डॉ. आर.के. सिंह की कार देर रात एक सड़क दुर्घटना का शिकार हो गई, जिसमें वे बाल-बाल बच गए। घटना दिल्ली-हरिद्वार राष्ट्रीय राजमार्ग पर गुरुकुल कांगड़ी फ्लाईओवर के पास उस समय हुई, जब पीछे से आ रही एक तेज रफ्तार कार ने सीएमओ की गाड़ी को जोरदार टक्कर मार दी।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि सीएमओ की कार का पिछला हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। गनीमत रही कि इस हादसे में सीएमओ डॉ. आर.के. सिंह और उनके चालक को गंभीर चोटें नहीं आईं, हालांकि उन्हें मामूली चोटें लगने की खबर है। घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंच गई और मामले की जांच शुरू कर दी।

टक्कर मारने वाली कार और उसके चालक के बारे में जानकारी जुटाई जा रही है। इस दुर्घटना के कारण हाईवे पर कुछ देर के लिए यातायात भी प्रभावित हुआ। सीएमओ डॉ. सिंह ने इस घटना को एक अप्रत्याशित हादसा बताते हुए कहा है कि ईश्वर की कृपा से एक बड़ा संकट टल गया। स्वास्थ्य विभाग के कई अधिकारियों और कर्मचारियों ने भी घटना पर चिंता व्यक्त की है और सीएमओ का हालचाल जाना है।