रुड़की में नशीली दवाईयों और इंजेक्शनों का जखीरा बरामद: संयुक्त टीम ने छापेमारी कर नाबालिग समेत एक अन्य युवक को हिरासत में लिया, मेडिकल स्वामी मौके से फरार
मेडिकल स्वामी मौके से फरार

क्लिक उत्तराखंड:-(ब्यूरो) मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के ड्रग्स फ्री देवभूमि अभियान के तहत नशा तस्करों पर लगाम लगाने के लिए ड्रग्स विभाग की टीम ताबड़तोड़ कार्रवाई कर रही है।
इसी क्रम में संयुक्त टीम ने रुड़की क्षेत्र के पाडली गुर्जर गांव में एक मेडिकल स्टोर की आड़ में चल रहे नशीली दवाइयों के अवैध कारोबार का पर्दाफाश किया गया है। टीम ने मौके से नाबालिग समेत एक अन्य युवक को हिरासत में लिया हैं।
जबकि मेडिकल स्वामी छापेमारी की भनक लगते ही मौके से रफूचक्कर हो गया। वहीं टीम हिरासत में लिए गए युवक से पूछताछ में जुटी हुई हैं। बताया जा रहा हैं मेडिकल से भारी मात्रा में नशीली दवाईयां और नशीले इंजेक्शन बरामद हुए हैं।

जानकारी के मुताबिक हरिद्वार जिले में ड्रग्स विभाग की तरफ से शुक्रवार को मेडिकल होल सेलरों के लिए युद्ध स्तर पर सत्यापन की कार्रवाई की जा रही थी उसी दौरान मंगलौर कोतवाली क्षेत्र में एक मेडिकल स्वामी द्वारा संबंधित कागज ना दिखाने पर मेडिकल स्टोर बंद करा दिया गया।
इसी दौरान सीआईयू की टीम को सूचना मिली कि गंगनहर कोतवाली क्षेत्र के तेलीवाला पाडली गुर्जर गांव में भारत मेडिकल स्टोर पर नशीले दवाईयां बेची जा रही हैं। जहां पर सीआईयू की टीम, ANTF, और ड्रग्स विभाग की टीम ने संयुक्त रूप से कार्यवाही करते हुए मेडिकल स्टोर पर छापेमारी की।
इस दौरान को भारी मात्रा में नशीली दवाईयां बरामद हुई और साथ ही 137 प्रतिबंधित इंजेक्शन बरामद हुए हैं। वहीं संयुक्त टीम की भनक लगते ही आरोपी मेडिकल स्वामी आमिर मौके से रफूचक्कर हो गया। टीम ने मौके से एक नाबालिग समेत हुसैन नाम के युवक को हिरासत में लिया हैं। टीम द्वारा युवक से पूछताछ जारी हैं। और साथ ही संयुक्त टीम द्वारा अग्रिम कार्यवाही की जा रही हैं।

कार्यवाही करने वाली टीम में रुड़की सीआईयू प्रभारी अंकुर शर्मा, हेड कांस्टेबल अश्वनी कुमार, ड्रग्स विभाग से ड्रग इंस्पैक्टर अनीता भारती, मेघा, अमित कुमार आजाद ड्रग इंस्पैक्टर रूद्रप्रयाग, हार्दिक भट्ट ड्रग्स इंस्पेक्टर चमोली, ANTF टीम से SI रणजीत सिंह तोमर, हेड कांस्टेबल मुकेश कुमार, सुनील कुमार, राजवर्धन भट्ट, शामिल रहे।