कैंसर के इलाज के लिए अपराध की दुनिया में रखा कदम: माचिस की डिब्बी में छिपाई गई थी अवैध स्मैक
कलियर पुलिस ने शातिर को किया गिरफ्तार...(पढ़िए खबर)

क्लिक उत्तराखंड:-(बुरहान राजपूत) कैंसर के इलाज के लिए अपराध की दुनिया में कदम रखने वाले एक शातिर को कलियर पुलिस ने अवैध स्मैक के साथ गिरफ्तार किया हैं।

पुलिस ने आरोपित के कब्जे से 3.94 ग्राम अवैध स्मैक, मोबाइल फोन और नगदी बरामद की हैं। वही पुलिस ने आरोपित के खिलाफ संबंधित धाराओं में केस दर्ज कोर्ट के समक्ष पेश किया हैं।

एसएसपी हरिद्वार प्रमेंद्र सिंह डोबाल के दिशा-निर्देश पर कलियर पुलिस क्षेत्र में शांति व्यवस्था कायम रखने के लिए चेकिंग अभियान कर रही थी। चेकिंग के दौरान पुलिस को पैदल एक संदिग्ध व्यक्ति आता हुआ दिखाई दिया।

पुलिस ने संदिग्ध व्यक्ति की घेराबंदी उसको पकड़ लिया और तलाशी ली। तलाशी के दौरान पुलिस ने आरोपित शातिर व्यक्ति के कब्जे से 3.94 ग्राम अवैध स्मैक, मोबाइल फोन और नगदी बरामद की हैं। पूछताछ के दौरान आरोपित ने अपना नाम रहीश पुत्र सीलू निवासी वार्ड नंबर 01 कलियर बताया।

सख्ती से पूछताछ के दौरान आरोपी ने बताया कि वह कैंसर का बीमार हैं और दवाइयों के खर्च के लिए स्मैक की खरीद फ़रोत करता हैं। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ संबंधित धाराओं में केस दर्ज कोर्ट के समक्ष पेश किया हैं।

कलियर थाना प्रभारी रवींद्र कुमार ने बताया कि रहीश पुत्र सीलू निवासी वार्ड नंबर 01 कलियर से चेकिंग के दौरान 3.94 ग्राम अवैध स्मैक, मोबाइल फोन और नगदी बरामद हुई हैं। पुलिस ने कार्यवाही करते हुए आरोपित को कोर्ट के समक्ष किया हैं। इस दौरान पुलिस टीम में उप निरीक्षक सूरज नेगी, हेड सोनू चौधरी, रवींद्र बालियान शामिल रहे।



