कलियर पहुंचे भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता सैय्यद शाहनवाज हुसैन, दरगाह साबिर पाक में लगाई हाजिरी
भाजपा कार्यकर्ताओं ने गर्मजोशी के साथ किया स्वागत, शाहनवाज हुसैन बोले....(देखिए वीडियो)

क्लिक उत्तराखंड:-(बुरहान राजपूत)
बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री सैय्यद शाहनवाज हुसैन ने पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर विश्व प्रसिद्ध दरगाह साबिर पाक में हाजिरी लगाई।
जिस समय पूर्व केंद्रीय मंत्री सैय्यद शाहनवाज हुसैन कलियर पहुंचे थे उस वक्त दरगाह मामूर थी जिसके लिए उन्होंने अकीदत मिशाल पेश करते इंतजार किया और दरगाह के द्वार खुलने के बाद उन्होंने पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर चादर पेशी की। और अकीदत के फूल पेश कर देश में अमन चैन की दुआएं मांगी।
बुधवार को बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री सैय्यद शाहनवाज हुसैन कलियर पहुंचे। कलियर पहुंचने से पहले ही उनके कार्यक्रम की खबर मिलते ही पार्टी कार्यकर्ता दरगाह कार्यालय पहुंच गए।
इस दौरान राज्यमंत्री श्यामवीर सैनी और देशराज कर्णवाल ने उनको शॉल भेंट कर उनका भव्य स्वागत किया। जिसके बाद उन्होंने पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर दरगाह साबिर पाक में हाजिरी लगाई और अकीदत की चादर और फूल पेश किए गए।
और दरगाह में उत्तरकाशी में हुई त्रासदी में आहात होने वाले के लिए दुआएं मांगी। वही उन्होंने पार्टी कार्यकर्ताओं से एक-एक करके मुलाकात भी की।

इस दौरान राष्ट्रीय प्रवक्ता एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री सैय्यद शाहनवाज हुसैन ने कहा कि दरगाह में उनकी गहरी आस्था हैं। उन्होंने कहा कि उनकी अकीदत हैं कि दरगाह में पूरी रात हाजिरी लगाए। लेकिन साबिर पाक दिल के हाल जानते हैं। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड में त्रासदी हुई हैं। वह बहुत ही दुखद हैं। सरकार हर संभव मदद कर रही हैं। इसीलिए उन्होंने दरगाह में हाजिरी लगाकर उत्तरकाशी में आहात हुए लोगों के लिए दुआएं मांगी। इस दौरान वक्फ बोर्ड अध्यक्ष शादाब शम्स, राज्यमंत्री श्यामवीर सैनी, पूर्व विधायक एवं राज्यमंत्री देशराज कर्णवाल, अजहर प्रधान, अकरम साबरी, बहरोज आलम, डॉ शहजाद अली, अनीश गौड, समेत अन्य मौजूद रहे।