Blog
“नई पहल” के साथ इस बार उत्तराखंड बोर्ड परीक्षा का आएगा रिजल्ट
10वीं और 12वीं के छात्र- छात्राओं को मिलेगी राहत, यहां आएगा सबसे पहले बोर्ड रिजल्ट

क्लिक उत्तराखंड:-(ब्यूरो) उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा परिषद की हाईस्कूल और इंटरमीडिएट बोर्ड परीक्षा 2025 का रिजल्ट 19 अप्रैल को घोषित किया जाएगा। रिजल्ट घोषित होने से पहले एक नई पहल की शुरुआत की गई हैं। जिससे छात्र छात्राओं को परिणाम देखने में आसानी होगी।

उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा परिषद के सचिव विनोद प्रसाद सिमल्टी ने जानकारी देते हुए बताया कि 19 अप्रैल 2025 को बोर्ड के छात्र छात्राओं के परिणाम की घोषणा कर दी जाएगी।

वहीं इस साल परीक्षा परिणाम की घोषणा को लेकर एक नई पहल की गई है। अब छात्र अपने परीक्षा परिणाम न केवल उत्तराखंड बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर देख सकेंगे. बल्कि पहली बार अपने-अपने स्कूल के पोर्टल पर भी रिजल्ट देखा जाएगा। इसके साथ ही www.ubse.uk.gov.in की साइट पर सबसे पहले परिणाम देखे जा सकते है।