क्रिकेट के रंग में युवक डाल रहा था भंग, पुलिस ने किया गिरफ्तार
गांव में क्रिकेट मैच के दौरान खिलाड़ियों से अभद्रता और बतमीजी का आरोप

क्लिक उत्तराखंड:-(ब्यूरो) पिरान कलियर थाना पुलिस ने महमूदपुर गांव में क्रिकेट मैच के दौरान अन्य खिलाड़ियों से अभद्रता और बतमीजी करने के मामले में एक युवक को गिरफ्तार किया। पुलिस ने युवक के खिलाफ शांति भंग की कार्यवाही करते हुए कड़ी हिदायत देते हुए अग्रिम कार्यवाही में जुट गई हैं।

कलियर पुलिस के मुताबिक सोमवार को महमूदपुर गांव में क्रिकेट मैच खेला जा रहा था। इसी दौरान एक युवक ने अन्य खिलाड़ियों के साथ अभद्रता और बतमीजी शुरू कर दी। जिसकी सूचना किसी ने कलियर थाना पुलिस को दी।

सूचना मिलते ही एसआई इमामुद्दीन और कांस्टेबल विक्रम चौहान मौके पर पहुंचे और युवक को समझाने का प्रयास किया तो पुलिसकर्मियों के सामने भी युवक झगड़ा करने पर उतारू रहा।
जिस पर मौके पर पहुंची पुलिस ने युवक को गिरफ्तार कर थाने ले आई। पूछताछ करने पर आरोपी ने अपना नाम अर्सलान पुत्र असलम निवासी थाना पिरान कलियर बताया। पुलिस ने आरोपी युवक के खिलाफ शांति भंग की धाराओं में मुकदमा दर्ज करते हुए अग्रिम कार्यवाही में जुट गई हैं।