अकीदत के साथ अदा की गई मुकद्दस रमजान के तीसरे जुमा की नमाज
शहर से लेकर देहात तक सभी मस्जिदें नमाजियों से अटी रही, देश की तरक्की और खुशहाली की मांगी दुआएं

क्लिक उत्तराखंड:-(ब्यूरो) मुकद्दस रमजान माह के तीसरे जुमे की नमाज शांति और अकीदत के साथ अदा की गई। बड़ों के साथ बच्चों ने भी नमाज अदा की। महिलाओं ने घरों में रहकर नमाज पढ़ी।
इस मौके पर मस्जिदों में रमजान की फजीलत बयां की गई। लोगों ने अल्लाह की बारगाह में हाथ फैलाकर देश की खुशहाली की दुआएं मांगी। मस्जिदों में अकीदतमंदों की भारी भीड़ रही।
हरिद्वार जिले में शहर से लेकर देहात क्षेत्रों में नमाज से पहले नमाजियों से मुखातिब होते हुए मस्जिदों के इमामों बयान किया और फ़रमाया कि रमजान का महीना बड़ा ही बरकत वाला महीना है। इस माह में तीन अशरे होते हैं।
पहला अशरा रहमत का होता है, जो मुकम्मल हो चुका है। दूसरा अशरा मगफिरत का होता है, जो चल रहा हैं। इस अशरे में अल्लाह से अपने गुनाहों की तौबा करें, माफी मांगे। आखिरी अशरा आग की खुलासे का होता है, जो अब आने वाला है।
इस अशरे में अल्लाह अपने बंदों को दोजख की आग से बचाता है। इस दौरान उन्होंने सदका जकात और खैरत करने के बारे में भी बताया। रमजान के तीसरे जुमे को मस्जिदों में देश में ख़ुशहाली की दुआ मांगी गई।