इस्तीफा घमासान: पूर्व कैबिनेट प्रेमचंद्र अग्रवाल ने खाली किया सरकारी आवास, CM धामी पहुंचे दिल्ली
जल्द हो सकता हैं मंत्रिमंडल का विस्तार, मंत्रिमण्डल में नए चेहरे हो सकते हैं शामिल

क्लिक उत्तराखंड:-(ब्यूरो) पूर्व वित्त मंत्री एवं कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद्र अग्रवाल के इस्तीफे के बाद से प्रदेश की राजनीति में घमासान शुरू हो गया हैं। जहां कोई इससे पहाड़ की जीत बता रहा तो वहीं मैदानी क्षेत्रों के लोग इससे अन्याय बता रहे हैं।
जबकि मंत्री पद छोड़ने के बाद देर रात ऋषिकेश में जमकर आतिशबाजी भी हुई। इसी बीच इस्तीफा देने के बाद मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने सरकारी आवास छोड़ दिया है।

खबर है कि वो ऋषिकेश के लिए रवाना हो गये हैं। अब पूर्व कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ऋषिकेश में अपने निजी आवास पर रहेंगे। ऋषिकेश से प्रेमचंद अग्रवाल विधायक हैं।
वहीं प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी भी दिल्ली के रवाना हो गए हैं। लेकिन इससे पहले उन्होंने राज्यपाल से भेट की और विभिन्न विषयों चर्चा भी की। बताया जा रहा हैं कि मुख्यमंत्री धामी दिल्ली पहुंचने के बाद पार्टी के शीर्ष नेतृत्व के नेताओं से मुलाकात की हैं।

वहीं कयास लगाए जा रहे हैं। कि मुख्यमंत्री धामी के वापस लौटने पर जल्द नए मंत्रिमण्डल का विस्तार हो सकता हैं। लेकिन देखने वाली बात होगी। मंत्रिमण्डल में किन नए चेहरों को शामिल किया जाएंगे।