कामयाबी: दिनदहाड़े तमंचे की नोक पर लूट की घटना का 24 घंटे भीतर पुलिस ने किया पर्दाफाश
एसएसपी हरिद्वार प्रमेंद्र सिंह डोबाल ने किया मामले का खुलासा, चार लुटेरे गिरफ्तार

क्लिक उत्तराखंड:-(ब्यूरो) हरिद्वार जिले के रुड़की में दिनदहाड़े बाइक सवार युवक के साथ तमंचे के बल हुई लूट के मामले में पुलिस ने 24 घंटे के भीतर मामले का पर्दाफाश कर दिया है।
पुलिस ने घटना में शामिल चार आरोपियों को दबोचा हैं। और साथ ही पुलिस ने उनके कब्जे से लूट की घटना में शामिल बाइक और अन्य सामान बरामद किया हैं। वहीं पुलिस ने आरोपियों से लूटी गई रकम भी बरामद की है।
एसएसपी हरिद्वार प्रमेंद्र सिंह डोबाल ने मामले का खुलासा करते हुए बताया कि 11 मार्च को सहारनपुर निवासी अभिषेक ने पुलिस को लिखित में तहरीर देकर बताया था कि 9 मार्च को अज्ञात व्यक्तियों द्वारा तमंचे के बल पर उसकी मोटर साइकिल फोन और नगदी व 1001 रुपए ऑनलाइन खाते में डलवाकर पीड़ित को जंगल में छोड़कर मौके से भाग गए थे।
घटना का संज्ञान लेते हुए एसएसपी हरिद्वार प्रमेंद्र सिंह डोबाल ने मामले का जल्द खुलासा करने के लिए टीम का गठन किया।

गठित टीम द्वारा घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे खंगाले और मुखबिर तंत्र को सक्रिय किया गया।
इसी दौरान पुलिस ने सोनाली पार्क नगर पटरी के पास से 4 आरोपियों को धर दबोचा। तलाशी लेने पर पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से लूटी गई बाइक मोबाइल फोन, घड़ी, एक तमंचा और लूटी गई 1700 रुपए की रकम बरामद की। पुलिस ने गिरफ्तार चारो आरोपियों को कोर्ट के समक्ष पेश किया है जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया हैं।
गिरफ्तार आरोपियों ने नाम
- अमन कुमार पुत्र राजेश कुमार निवासी नगला एहमाद थाना मंगलौर जनपद हरिद्वार उम्र 23 वर्ष
- विकास पुत्र नरेश निवासी हरिजन बस्ती रविदास मन्दिर के पास ढण्डेरा थाना कोतवाली रूडकी जनपद हरिद्वार उम्र 25 वर्ष
- कालूराम पुत्र योगेश राम निवासी तेजापल प्रधान के घर के पीछे ग्राम ढण्डेरा रूडकी थाना कोतवाली रूडकी जनपद हरिद्वार उम्र 20 वर्ष
- आशुतोष उर्फ आशु पुत्र मेनपाल निवासी पानी की टंकी के पास ढण्डेरा रूडकी थाना कोतवाली रूडकी जनपद हरिद्वार उम्र 20 वर्ष
बरामदगी
- स्पेलेण्डर मो0सा0
- वन प्लस मोबाइल
- एक घडी BEAT XP कम्पनी
- नगदी 1700/ रूपये
- अदद अवैध तमंचा
पुलिस टीम में
- वरिष्ठ उप निरीक्षक विनोद थपलियाल
- उप निरीक्षक विपिन कुमार
- हेड कांस्टेबल मनमोहन भण्डारी
- हेड कांस्टेबल नूर हसन
- कांस्टेबल विरेन्द्र
- कांस्टेबल प्रदीप डंगवाल