कलियर थाने में तैनात हेड कांस्टेबल सोनू चौधरी ने लौटाई मोबाइल स्वामियों की चेहरे की मुस्कान
झाड़ियों से बरामद हुए मोबाइल फोन को स्वामियों के सुपुर्द किया

क्लिक उत्तराखंड:-(ब्यूरो) पुलिस ने दरगाह क्षेत्र मे गुम हुए चार मोबाइल फोन मुखबिर की सूचना पर झाड़ियों से चार फोन बरामद किए इन्हे इनके स्वामियों को लोटाए है।
साबिर पाक की जियारत को आने वाले जायरीनों ने दरगाह क्षेत्र में गुम हुए मोबाइल की पुलिस के शिकायत की गई थी शिकायत के आधार पर पुलिस गुम हुए मोबाइल की तलाश कर रही थी।
कलियर पुलिस ने दरगाह क्षेत्र मे पिछले दिनों गुम हुए चार मोबाइल फोन मुखबिर की सूचना के आधार पर साबरी बाग में झाड़ियों से बरामद किए है।
जिनके आईएमआई नंबर और फोन को हेडकांस्टेबल सोनू चौधरी ने चेक किया और फोन स्वामियों से सम्पर्क कर थाने बुलाया चारो मोबाईल फोन स्वामियों को लोटा दिए।
पुलिस के इस प्रयास से फोन स्वामियों को राहत मिली, और ये फोन पाकर ख़ुश हुए और पुलिस का धन्यवाद कर लोट गए, पुलिस ने पहले भी कई फोन इसी तरह तलाश कर उनके स्वामियों को लोटा चुकी है!