शिकंजा: कलियर पुलिस का वारंटियों के खिलाफ सर्जिकल स्ट्राइक
एक नहीं पूरे 11 वारंटियों के घरों और संबंधित ठिकानों पर ताबड़तोड़ छापेमारी, वारंटियों पर कहर बनकर टूटी चौकी प्रभारी उमेश कुमार और हेमदत्त भारद्वाज की जोड़ी...(पढ़िए खबर)

क्लिक उत्तराखंड:-(ब्यूरो) पिरान कलियर थाना पुलिस ने न्यायालय से वंचित चल रहे आरोपियों के घरों और संबंधित ठिकानों पर ताबड़तोड़ छापेमारी कर उनको गिरफ्तार किया हैं। वहीं पुलिस ने सभी गिरफ्तार वारंटियों को कोर्ट के समक्ष पेश किया हैं।

थाना प्रभारी दिलबर सिंह नेगी ने बताया कि वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के दिशा निर्देश पर रविवार को थाना क्षेत्र में वारंटियों के खिलाफ अभियान चलाया गया।

जिसमे चौकी धनौरी प्रभारी हेमदत्त भारद्वाज और इमलीखेड़ा चौकी प्रभारी उमेश कुमार लोधी के नेतृत्व में अलग अलग टीमों का गठन किया गया।
टीमों ने कोर्ट से लंबे से विभिन्न धाराओं में वंचित चल रहे 11 वारंटियों को गिरफ्तार किया गया। और साथ ही उनको कोर्ट के समक्ष पेश किया गया है। इस अभियान से वारंटियों व अपराधियों में हड़कंप मच रहा।
उन्होंने कहा कि आगे भी अभियान जारी रहेगा।
इस दौरान पुलिस टीम में चौकी धनौरी प्रभारी हेमदत्त भारद्वाज, इमलीखेड़ा चौकी प्रभारी उमेश कुमार लोधी, उप निरीक्षक राम अवतार,हेड कांस्टेबल रविंद्र, अमित, कांस्टेबल फुरकान अली, राहुल शामिल रहे।